ETV Bharat / city

Omicron cases in Rajasthan : साल के पहले दिन ओमीक्रोन विस्फोट, 52 नए केस दर्ज - Vaccination in Rajasthan

राजस्थान में नए साल के पहले दिन ओमीक्रोन केस में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शनिवार को 52 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं आज जयपुर से सबसे अधिक ओमीक्रोन के मामले सामने आए हैं (Omicron cases in Jaipur).

Omicron cases in Rajasthan, Rajasthan hindi news
राजस्थान में ओमीक्रोन विस्फोट
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 5:09 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 6:54 PM IST

जयपुर. राजस्थान में ओमीक्रोन विस्फोट (Omicron cases in Rajasthan) देखने को मिला है. शनिवार को ओमीक्रोन के 52 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने की अपील की है.

विदेश से लौटे 9 संक्रमित

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को जयपुर से 38, प्रतापगढ़, सिरोही और बीकानेर से 3-3, जोधपुर में 2, अजमेर, सीकर और भीलवाड़ा में ओमीक्रोन का 1-1 मामला सामने आया है. इनमें से 9 व्यक्ति विदेश से लौटे हैं. वहीं 4 व्यक्ति विदेशी यात्रियों के संपर्क में आए हैंं 12 व्यक्तियों ने अन्य राज्यों से यात्रा की है. जबकि दो मरीज पूर्व में ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए मरीज के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं. ऐसे में अब तक प्रदेश में ओमीक्रोन का आंकड़ा 121 पहुंच गया है.

जयपुर सीएमएचओ प्रथम का बयान

बीकानेर में ओमीक्रोन के 3 मरीज मिले हैं. बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि 3 मरीजों की रिपोर्ट ओमिक्रोन की पॉजिटिव आई है. सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि हालांकि तीनों ही मरीज अपने घर पर ही क्वॉरेंटाइन हैं. ऐसे में उनके परिवार के लोगों के भी सैंपल लिए गए.

सिरोही में इंग्लैंड से आए 3 पॉजिटिव

सिरोही में 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. वहीं तीन कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट पुणे लैब में भेजी हुई थी. जिसमें ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. ये ओमीक्रोन संक्रमित एक ही परिवार के हैं. जो कुछ दिन पहले ही इंग्लैंड से आए हैं.

राज्य सरकार ने वैक्सीन को लेकर हर घर दस्तक अभियान के अलावा सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर (CM helpline number 181) भी शिकायत दर्ज कर वैक्सीन लगाने की शुरुआत की है लेकिन सीएम हेल्पलाइन नंबर का उपयोग गलत तरीके से किया जा रहा (Misuse of CM helpline in Rajasthan) है. जिसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम को परेशानी हो रही है. वहीं वैक्सीन की बर्बादी का भी डर सता रहा है.

यह भी पढ़ें. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा, 3 जनवरी से स्कूल बंद करने की संभावना

हाल ही में राज्य सरकार ने निर्देश देते हुए कहा था कि सीएम हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके वैक्सीन लगवाई जाती है लेकिन इसमें कुछ नियम और शर्तें भी शामिल की गई थी. जिसके तहत 10 या इससे अधिक लोग होने पर ही सीएम हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से वैक्सीन लगवाई जा सकती है लेकिन लोग इस सुविधा का गलत उपयोग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें. CM Gehlot Decision on Indira Rasoi: गरीबों को पौष्टिक भोजन देने के लिए इंदिरा रसोई में प्रति थाली 5 रुपए अनुदान बढ़ाया गया

हेल्पलाइन का गलत फायदा उठा रहे हैं

जयपुर सीएमएचओ प्रथम डॉक्टर नरोत्तम शर्मा का कहना है कि हमारे पास हर दिन बड़ी संख्या में सीएम हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से वैक्सीन लगवाने की शिकायत आती है. हर दिन सभी शिकायतों का निस्तारण भी किया जा रहा है. डॉ. शर्मा का कहना है कि लोग इस हेल्पलाइन नंबर गलत उपयोग कर रहे हैं क्योंकि नियमानुसार 10 या इससे अधिक व्यक्ति होने पर ही मेडिकल टीम घर या किसी कम्युनिटी में लोगों को वैक्सीन लगा सकती है लेकिन कई बार शिकायत के बाद जब टीम मौके पर पहुंचती है तो सिर्फ दो या तीन लोग ही वैक्सीन लगवाने के लिए मौजूद होते हैं. ऐसे में कई बार लोगों को समझाया भी जाता है लेकिन काफी मामलों में मेडिकल टीम को मौके पर 10 से कम लोग मौजूद मिलते हैं. ऐसे में विभाग की ओर से लगाए गए संसाधन बेकार जा रहे हैं.

वैक्सीन की बर्बादी का डर

जब टीम शिकायत आने पर मौके पर लोगों को वैक्सीनेट करने पहुंचती (Vaccination in Rajasthan) है. दो या तीन लोग ही उपस्थित मिलते हैं. ऐसे में वैक्सीन की बर्बादी का डर भी बना रहता है क्योंकि वैक्सीन की एक वॉयल खोलने के बाद उससे 10 लोगों को वैक्सीन लगाने जितनी डोज मौजूद होती है लेकिन यदि वॉयल खोलने के बाद मौके पर कम लोग मौजूद होते हैं तो वैक्सीन की अन्य डोज बर्बाद हो जाती है क्योंकि एक बार वॉयल खुलने पर इसे 3 से 4 घंटे के अंदर उपयोग में लाना जरूरी होता है. ऐसे में चिकित्सा विभाग में लोगों से अपील करते हुए कहा है कि 10 या इससे अधिक लोगों की संख्या होने पर ही सीएम हेल्पलाइन नंबर पर वैक्सीन को लेकर शिकायत दर्ज कराएं. जिससे विभाग के संसाधन भी बेकार ना और वैक्सीन भी सुरक्षित रहे.

जयपुर. राजस्थान में ओमीक्रोन विस्फोट (Omicron cases in Rajasthan) देखने को मिला है. शनिवार को ओमीक्रोन के 52 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने की अपील की है.

विदेश से लौटे 9 संक्रमित

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को जयपुर से 38, प्रतापगढ़, सिरोही और बीकानेर से 3-3, जोधपुर में 2, अजमेर, सीकर और भीलवाड़ा में ओमीक्रोन का 1-1 मामला सामने आया है. इनमें से 9 व्यक्ति विदेश से लौटे हैं. वहीं 4 व्यक्ति विदेशी यात्रियों के संपर्क में आए हैंं 12 व्यक्तियों ने अन्य राज्यों से यात्रा की है. जबकि दो मरीज पूर्व में ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए मरीज के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं. ऐसे में अब तक प्रदेश में ओमीक्रोन का आंकड़ा 121 पहुंच गया है.

जयपुर सीएमएचओ प्रथम का बयान

बीकानेर में ओमीक्रोन के 3 मरीज मिले हैं. बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि 3 मरीजों की रिपोर्ट ओमिक्रोन की पॉजिटिव आई है. सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि हालांकि तीनों ही मरीज अपने घर पर ही क्वॉरेंटाइन हैं. ऐसे में उनके परिवार के लोगों के भी सैंपल लिए गए.

सिरोही में इंग्लैंड से आए 3 पॉजिटिव

सिरोही में 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. वहीं तीन कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट पुणे लैब में भेजी हुई थी. जिसमें ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. ये ओमीक्रोन संक्रमित एक ही परिवार के हैं. जो कुछ दिन पहले ही इंग्लैंड से आए हैं.

राज्य सरकार ने वैक्सीन को लेकर हर घर दस्तक अभियान के अलावा सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर (CM helpline number 181) भी शिकायत दर्ज कर वैक्सीन लगाने की शुरुआत की है लेकिन सीएम हेल्पलाइन नंबर का उपयोग गलत तरीके से किया जा रहा (Misuse of CM helpline in Rajasthan) है. जिसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम को परेशानी हो रही है. वहीं वैक्सीन की बर्बादी का भी डर सता रहा है.

यह भी पढ़ें. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा, 3 जनवरी से स्कूल बंद करने की संभावना

हाल ही में राज्य सरकार ने निर्देश देते हुए कहा था कि सीएम हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके वैक्सीन लगवाई जाती है लेकिन इसमें कुछ नियम और शर्तें भी शामिल की गई थी. जिसके तहत 10 या इससे अधिक लोग होने पर ही सीएम हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से वैक्सीन लगवाई जा सकती है लेकिन लोग इस सुविधा का गलत उपयोग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें. CM Gehlot Decision on Indira Rasoi: गरीबों को पौष्टिक भोजन देने के लिए इंदिरा रसोई में प्रति थाली 5 रुपए अनुदान बढ़ाया गया

हेल्पलाइन का गलत फायदा उठा रहे हैं

जयपुर सीएमएचओ प्रथम डॉक्टर नरोत्तम शर्मा का कहना है कि हमारे पास हर दिन बड़ी संख्या में सीएम हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से वैक्सीन लगवाने की शिकायत आती है. हर दिन सभी शिकायतों का निस्तारण भी किया जा रहा है. डॉ. शर्मा का कहना है कि लोग इस हेल्पलाइन नंबर गलत उपयोग कर रहे हैं क्योंकि नियमानुसार 10 या इससे अधिक व्यक्ति होने पर ही मेडिकल टीम घर या किसी कम्युनिटी में लोगों को वैक्सीन लगा सकती है लेकिन कई बार शिकायत के बाद जब टीम मौके पर पहुंचती है तो सिर्फ दो या तीन लोग ही वैक्सीन लगवाने के लिए मौजूद होते हैं. ऐसे में कई बार लोगों को समझाया भी जाता है लेकिन काफी मामलों में मेडिकल टीम को मौके पर 10 से कम लोग मौजूद मिलते हैं. ऐसे में विभाग की ओर से लगाए गए संसाधन बेकार जा रहे हैं.

वैक्सीन की बर्बादी का डर

जब टीम शिकायत आने पर मौके पर लोगों को वैक्सीनेट करने पहुंचती (Vaccination in Rajasthan) है. दो या तीन लोग ही उपस्थित मिलते हैं. ऐसे में वैक्सीन की बर्बादी का डर भी बना रहता है क्योंकि वैक्सीन की एक वॉयल खोलने के बाद उससे 10 लोगों को वैक्सीन लगाने जितनी डोज मौजूद होती है लेकिन यदि वॉयल खोलने के बाद मौके पर कम लोग मौजूद होते हैं तो वैक्सीन की अन्य डोज बर्बाद हो जाती है क्योंकि एक बार वॉयल खुलने पर इसे 3 से 4 घंटे के अंदर उपयोग में लाना जरूरी होता है. ऐसे में चिकित्सा विभाग में लोगों से अपील करते हुए कहा है कि 10 या इससे अधिक लोगों की संख्या होने पर ही सीएम हेल्पलाइन नंबर पर वैक्सीन को लेकर शिकायत दर्ज कराएं. जिससे विभाग के संसाधन भी बेकार ना और वैक्सीन भी सुरक्षित रहे.

Last Updated : Jan 1, 2022, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.