ETV Bharat / city

JLF 2020: पत्रकारिता की जिम्मेदारी पर हुई चर्चा

author img

By

Published : Jan 27, 2020, 11:36 PM IST

जयपुर में चल रहे जेएलएफ का सोमवार को अंतिम दिन रहा. इस कार्यक्रम के अखिरी सेशन चौथा स्तंभ 'द फोर्थ स्टेज' में वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मीडिया का काम पत्रकारिता करना है. देश की आजादी में पत्रकारों का बड़ा योगदान है. अगर देश में कुछ घट रहा है तो उसे दिखाने और समझाने की जरूरत है मीडिया को ना कि सोशल मीडिया को.

'चौथा स्तंभ द फोर्थ स्टेज', jaipur latest news, jlf 2020
jlf में ओम थानवी ने पत्रकारिता पर की चर्चा

जयपुर. आज के मीडिया को आईने में देखने की जरूरत है, कि क्या देश में हो रहा है और क्या नहीं. अगर इससे एक पत्रकार को कोई सरोकार नहीं है तो वह पत्रकारिता नहीं कर रहा. यह कहना है वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी का. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के अंतिम दिन थानवी ने सेशन 'चौथा स्तंभ द फोर्थ स्टेज' पर अपनी बात रखते हुए कहा कि मीडिया का काम पत्रकारिता करना है. देश की आजादी में पत्रकारों का बड़ा योगदान है. अगर देश में कुछ घट रहा है तो उसे दिखाने और समझाने की जरूरत है मीडिया को ना कि सोशल मीडिया को.

JLF में ओम थानवी ने पत्रकारिता पर की चर्चा

साथ ही उन्होंने कहा कि हिन्दू मुस्लिम के नाम पर हमारी राजनीति लड़ा रही है लोगों को, लेकिन हम उसका हिस्सा क्यों बन रहे है. थानवी ने कहा कि जेएनयू की सच्चाई को किसी ने सामने नहीं रखा. जेएनयू में लगे टुकड़े टुकड़े के नारों को एक न्यूज चैनल ने रिश्वत लेकर आवाज को डब किया लेकिन वो सचाई किसी न्यूज़ चैंनल ने नहीं दिखाई. जेएनयू के बाद कितने विश्विद्यालयों को निशाना बनाया गया.

एक सवाल के जवाब में थानवी ने कहा कि देश चलता रहेगा लेकिन सवाल यह है कि जो कोई किसी के खिलाफ बोलता है तो उसकी आवाज क्यों दबाई जाती है. थानवी ने कहा कि आज बिना इमरजेंसी के इमरजेंसी जैसे हालात है. उन्होंने कहा कि छात्रों की आवाज दबा कर उन्हें बदनाम किया जा रहा है.

पढ़ें- JLF 2020ः फैशन डिजाइनर मनीष मलहोत्रा ने साझा किए अपने अनुभव

थानवी ने कहा कि एनआरसी और सीएए पर पीएम मोदी ने देश से झूठ बोला, जिसको मीडिया ने नहीं उजागर किया बल्कि लोगों ने सोशल मीडिया पर मोदी का एनआरसी को लेकर वीडियो उजागर किया. मीडिया की विश्वनीयता तब अर्जित होगी जब वे अपनी आंखें खुली रखेंगे. अगर आप किसी विचारधारा के साथ पत्रकारिता कर रहे है तो वे पत्रकारिता नहीं है. वहीं, सेशन के दौरान हितेश शंकर और अतुल ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आज देश में कुछ तो बदलाव हो रहा है. इस सरकार की सोच बदली है, इसमें फैसले लेने की ताकत तो है.

जयपुर. आज के मीडिया को आईने में देखने की जरूरत है, कि क्या देश में हो रहा है और क्या नहीं. अगर इससे एक पत्रकार को कोई सरोकार नहीं है तो वह पत्रकारिता नहीं कर रहा. यह कहना है वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी का. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के अंतिम दिन थानवी ने सेशन 'चौथा स्तंभ द फोर्थ स्टेज' पर अपनी बात रखते हुए कहा कि मीडिया का काम पत्रकारिता करना है. देश की आजादी में पत्रकारों का बड़ा योगदान है. अगर देश में कुछ घट रहा है तो उसे दिखाने और समझाने की जरूरत है मीडिया को ना कि सोशल मीडिया को.

JLF में ओम थानवी ने पत्रकारिता पर की चर्चा

साथ ही उन्होंने कहा कि हिन्दू मुस्लिम के नाम पर हमारी राजनीति लड़ा रही है लोगों को, लेकिन हम उसका हिस्सा क्यों बन रहे है. थानवी ने कहा कि जेएनयू की सच्चाई को किसी ने सामने नहीं रखा. जेएनयू में लगे टुकड़े टुकड़े के नारों को एक न्यूज चैनल ने रिश्वत लेकर आवाज को डब किया लेकिन वो सचाई किसी न्यूज़ चैंनल ने नहीं दिखाई. जेएनयू के बाद कितने विश्विद्यालयों को निशाना बनाया गया.

एक सवाल के जवाब में थानवी ने कहा कि देश चलता रहेगा लेकिन सवाल यह है कि जो कोई किसी के खिलाफ बोलता है तो उसकी आवाज क्यों दबाई जाती है. थानवी ने कहा कि आज बिना इमरजेंसी के इमरजेंसी जैसे हालात है. उन्होंने कहा कि छात्रों की आवाज दबा कर उन्हें बदनाम किया जा रहा है.

पढ़ें- JLF 2020ः फैशन डिजाइनर मनीष मलहोत्रा ने साझा किए अपने अनुभव

थानवी ने कहा कि एनआरसी और सीएए पर पीएम मोदी ने देश से झूठ बोला, जिसको मीडिया ने नहीं उजागर किया बल्कि लोगों ने सोशल मीडिया पर मोदी का एनआरसी को लेकर वीडियो उजागर किया. मीडिया की विश्वनीयता तब अर्जित होगी जब वे अपनी आंखें खुली रखेंगे. अगर आप किसी विचारधारा के साथ पत्रकारिता कर रहे है तो वे पत्रकारिता नहीं है. वहीं, सेशन के दौरान हितेश शंकर और अतुल ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आज देश में कुछ तो बदलाव हो रहा है. इस सरकार की सोच बदली है, इसमें फैसले लेने की ताकत तो है.

Intro:नोट- इसके vedio bite व्रैप से भेजे है।

जयपुर- आज के मीडिया को आईने में देखने की जरूरत है, कि क्या देश में हो रहा है और क्या नहीं। अगर इससे एक पत्रकार को कोई सरोकार नहीं है तो वह पत्रकारिता नहीं कर रहा। यह कहना है वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी का। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के अंतिम दिन थानवी सेशन 'चौथा स्तंभ द फोर्थ स्टेज' पर अपनी बात रखते हुए कहा कि मीडिया का काम पत्रकारिता करना है, देश की आजादी में पत्रकारों का बड़ा योगदान है। अगर देश में कुछ घट रहा है तो उसे दिखाने और समझाने की जरूरत है मीडिया को ना कि सोशल मीडिया को। हिन्दू मुस्लिम के नाम पर हमारी राजनीति लड़ा रही है लोगों को, लेकिन हम उसका हिस्सा क्यों बन रहे है। थानवी ने कहा कि जेएनयू की सच्चाई को किसी ने सामने नही रखा। जेएनयू में लगे टुकड़े टुकड़े के नारों को एक न्यूज चैनल ने रिश्वत लेकर आवाज को डब किया लेकिन वो सचाई किसी न्यूज़ चैंनल ने नहीं दिखाई। जेएनयू के बाद कितने विश्विद्यालयों को निशाना बनाया गया।


Body:एक सवाल के जवाब में कहा कि देश चलता रहेगा लेकिन सवाल यह है कि जो कोई किसी के खिलाफ बोलता है तो उसकी आवाज क्यों दबाई जाती है। थानवी ने कहा कि आज बिना इमरजेंसी के इमरजेंसी जैसे हालात है। उन्होंने कहा कि छात्रों की आवाज दबा कर उन्हें बदनाम किया जा रहा है। थानवी ने कहा कि एनआरसी और सीएए पर पीएम मोदी ने देश से झूठ बोला, जिसको मीडिया ने नहीं उजागर किया बल्कि लोगों ने सोशल मीडिया पर मोदी का एनआरसी को लेकर वीडियो उजागर किया। मीडिया की विश्वनीयता तब अर्जित होगी जब वे अपनी आंखें खुली रखेंगे, अगर आप किसी विचारधारा के साथ पत्रकारिता कर रहे है तो वे पत्रकारिता नहीं है। वही सेशन के दौरान हितेश शंकर और अतुल ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आज देश में कुछ तो बदलाव हो रहा है। इस सरकार की सोच बदली है, इसमें फैसले लेने की ताकत तो है।

बाईट- ओम थानवी, पत्रकार
बाईट- अतुल, पत्रकार


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.