जयपुर. परिवहन विभाग के डीटीओ और इंस्पेक्टर विभाग के आयुक्त और शासन सचिव के आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. दरअसल, तबादला सूची जारी हुए 10 दिन बीत चुके हैं. इसके बावजूद भी कई अधिकारियों ने अभी तक ऑफिस ज्वाइन नहीं किया है. इस वजह से जगतपुरा झालाना ऑफिस में व्यवस्था गड़बड़ा गई है. वहीं आरटीओ ने सचिव के आदेश के विपरीत जाकर करौली तबादला हुए डीटीओ धर्मपाल आशीवाल को जगतपुरा भारी वाहन पर अस्थाई रूप से लगा दिया. जबकि करौली डीटीओ का पद 1 सप्ताह से खाली पड़ा हुआ है.
बता दें कि यहां पर कार्यरत डीटीओ योगेश शर्मा ने मुख्यालय में ज्वाइन कर लिया है. इस वजह से करौली में भी काम प्रभावित हो रहा है. धर्मपाल आशीवाल गैर परिवहन डीटीओ के पद पर लगे हुए थे. कई अधिकारी तो ऐसे हैं जिनका तबादला होने के बाद भी उन्हें जयपुर में ही दूसरे स्थान पर लगा दिया गया, जिससे कई जगह की व्यवस्था भी चरमरा गई है.
3 दिन पहले डीटीओ पी.आर जाट के ज्वाइन करने के बाद बुधवार को धर्मपाल आशीवाल को रिलीव कर दिया गया. लेकिन उसके तुरंत बाद ही उन्हें जगतपुरा में डीटीओ भारी वाहन पर लगा दिया गया. इस पद पर मुख्यालय ने तारा चंद मेघवाल का तबादला किया है. इसके अतिरिक्त डीटीओ लाइसेंस का पद खाली चल रहा है. लाइसेंस का चार्ज भी आरटीओ मथुरा प्रसाद मीणा को दिया गया है. वही डीटीओ दयाशंकर गुप्ता ने भी अभी तक ज्वाइन नहीं किया है.