ETV Bharat / city

परिवहन विभाग द्वारा जारी किए गए तबादला सूची की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे अधिकारी, 10 दिन बाद भी नहीं की ज्वाइन - परिवहन विभाग

परिवहन विभाग द्वारा तबादला सूची जारी किए हुए 10 दिन बीत चुके हैं. लेकिन कई अधिकारियों ने अभी तक ज्वाइन नहीं किया है. ऐसे में अधिकारियों द्वारा परिवहन आयुक्त और शासन सचिव राजेश यादव के आदेशों का पालन नहीं किया जा रही है.

जयपुर, transfer list
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 8:35 PM IST

जयपुर. परिवहन विभाग के डीटीओ और इंस्पेक्टर विभाग के आयुक्त और शासन सचिव के आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. दरअसल, तबादला सूची जारी हुए 10 दिन बीत चुके हैं. इसके बावजूद भी कई अधिकारियों ने अभी तक ऑफिस ज्वाइन नहीं किया है. इस वजह से जगतपुरा झालाना ऑफिस में व्यवस्था गड़बड़ा गई है. वहीं आरटीओ ने सचिव के आदेश के विपरीत जाकर करौली तबादला हुए डीटीओ धर्मपाल आशीवाल को जगतपुरा भारी वाहन पर अस्थाई रूप से लगा दिया. जबकि करौली डीटीओ का पद 1 सप्ताह से खाली पड़ा हुआ है.

तबादला सूची जारी होने के 10 दिन बाद भी नहीं खुली अधिकारियों की नींद

बता दें कि यहां पर कार्यरत डीटीओ योगेश शर्मा ने मुख्यालय में ज्वाइन कर लिया है. इस वजह से करौली में भी काम प्रभावित हो रहा है. धर्मपाल आशीवाल गैर परिवहन डीटीओ के पद पर लगे हुए थे. कई अधिकारी तो ऐसे हैं जिनका तबादला होने के बाद भी उन्हें जयपुर में ही दूसरे स्थान पर लगा दिया गया, जिससे कई जगह की व्यवस्था भी चरमरा गई है.

पढ़ें: गुजरात के मुख्यमंत्री को CM गहलोत की सलाह, पंजाब की तरह पड़ोसी राज्यों से मदद क्यों नहीं मांग लेते रूपाणी

3 दिन पहले डीटीओ पी.आर जाट के ज्वाइन करने के बाद बुधवार को धर्मपाल आशीवाल को रिलीव कर दिया गया. लेकिन उसके तुरंत बाद ही उन्हें जगतपुरा में डीटीओ भारी वाहन पर लगा दिया गया. इस पद पर मुख्यालय ने तारा चंद मेघवाल का तबादला किया है. इसके अतिरिक्त डीटीओ लाइसेंस का पद खाली चल रहा है. लाइसेंस का चार्ज भी आरटीओ मथुरा प्रसाद मीणा को दिया गया है. वही डीटीओ दयाशंकर गुप्ता ने भी अभी तक ज्वाइन नहीं किया है.

जयपुर. परिवहन विभाग के डीटीओ और इंस्पेक्टर विभाग के आयुक्त और शासन सचिव के आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. दरअसल, तबादला सूची जारी हुए 10 दिन बीत चुके हैं. इसके बावजूद भी कई अधिकारियों ने अभी तक ऑफिस ज्वाइन नहीं किया है. इस वजह से जगतपुरा झालाना ऑफिस में व्यवस्था गड़बड़ा गई है. वहीं आरटीओ ने सचिव के आदेश के विपरीत जाकर करौली तबादला हुए डीटीओ धर्मपाल आशीवाल को जगतपुरा भारी वाहन पर अस्थाई रूप से लगा दिया. जबकि करौली डीटीओ का पद 1 सप्ताह से खाली पड़ा हुआ है.

तबादला सूची जारी होने के 10 दिन बाद भी नहीं खुली अधिकारियों की नींद

बता दें कि यहां पर कार्यरत डीटीओ योगेश शर्मा ने मुख्यालय में ज्वाइन कर लिया है. इस वजह से करौली में भी काम प्रभावित हो रहा है. धर्मपाल आशीवाल गैर परिवहन डीटीओ के पद पर लगे हुए थे. कई अधिकारी तो ऐसे हैं जिनका तबादला होने के बाद भी उन्हें जयपुर में ही दूसरे स्थान पर लगा दिया गया, जिससे कई जगह की व्यवस्था भी चरमरा गई है.

पढ़ें: गुजरात के मुख्यमंत्री को CM गहलोत की सलाह, पंजाब की तरह पड़ोसी राज्यों से मदद क्यों नहीं मांग लेते रूपाणी

3 दिन पहले डीटीओ पी.आर जाट के ज्वाइन करने के बाद बुधवार को धर्मपाल आशीवाल को रिलीव कर दिया गया. लेकिन उसके तुरंत बाद ही उन्हें जगतपुरा में डीटीओ भारी वाहन पर लगा दिया गया. इस पद पर मुख्यालय ने तारा चंद मेघवाल का तबादला किया है. इसके अतिरिक्त डीटीओ लाइसेंस का पद खाली चल रहा है. लाइसेंस का चार्ज भी आरटीओ मथुरा प्रसाद मीणा को दिया गया है. वही डीटीओ दयाशंकर गुप्ता ने भी अभी तक ज्वाइन नहीं किया है.

Intro:जयपुर एंकर-- परिवहन विभाग के द्वारा तबादला सूची जारी किए हुए 10 दिन बीत चुके हैं .लेकिन कई अधिकारियों ने अभी तक ज्वाइन नहीं किया है .ऐसे में अधिकारियों के द्वारा परिवहन आयुक्त और शासन सचिव राजेश यादव के आदेशों की पालना भी नहीं की जा रही है. वही कई अधिकारी तो ऐसे हैं जिनका तबादला होने के बाद भी उन्हें जयपुर में ही दूसरे स्थान पर लगा दिया गया . जिससे कई जगह की व्यवस्था भी चरमरा गई,,,, note-- ptc करन तिवारी


Body:जयपुर-- परिवहन विभाग में तबादला सूची जारी हुए 10 दिन बीत चुके हैं . इसके बावजूद भी कई डीटीओ और इंस्पेक्टरों ने अभी तक ज्वाइन नहीं किया . इस वजह से जगतपुरा और झालाना ऑफिस में व्यवस्था गड़बड़ा गई है .वहीं आरटीओ ने सचिव के आदेश के विपरीत जाकर करौली तबादला हुए डीटीओ धर्मपाल आशीवाल को जगतपुरा भारी वाहन पर अस्थाई रूप से लगा दिया. जबकि करौली डीटीओ का पद 1 सप्ताह से खाली पड़ा हुआ है. यहां पर कार्यरत डीटीओ योगेश शर्मा ने मुख्यालय में ज्वाइन कर लिया है .इस वजह से करौली में भी काम प्रभावित हो रहा है .धर्मपाल आशीवाल गैर परिवहन डीटीओ के पद पर लगे हुए थे . 3 दिन पहले डीटीओ पी आर जाट के ज्वाइन करने के बाद बुधवार को धर्मपाल आशीवाल को रिलीव कर दिया गया. लेकिन उसके तुरंत बाद ही उन्हें जगतपुरा में डीटीओ भारी वाहन पर लगा दिया गया .इस पद पर मुख्यालय ने तारा चंद मेघवाल का तबादला किया है . इसके अतिरिक्त डीटीओ लाइसेंस का पद खाली चल रहा है. लाइसेंस का चार्ज भी आरटीओ मथुरा प्रसाद मीणा को दिया गया है .वही डीटीओ दयाशंकर गुप्ता ने भी अभी तक नहीं किया है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.