ETV Bharat / state

जयपुर ​अग्निकांड को लेकर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह ने मांगा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इस्तीफा - PRATAP SINGH ON JAIPUR BLAST

जयपुर में हुए अग्निकांड को लेकर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इस्तीफा मांगा है.

Pratap Singh Khachariyavas
पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (ETV Bharat Bikaner)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 21, 2024, 5:51 PM IST

बीकानेर: पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास शनिवार को बीकानेर आए. प्रदेश सरकार के एक साल के कार्यकाल को लेकर कांग्रेस की ओर से किया जा रहे विरोध कार्यक्रम के तहत बीकानेर आए पूर्व मंत्री प्रताप सिंह ने इस दौरान जयपुर में हुए अग्निकांड को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इस्तीफे की मांग की है.

प्रताप सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना (ETV Bharat Bikaner)

सबसे ज्यादा भ्रष्ट NHAI: इस दौरान खाचरियावास ने कहा कि NHAI सबसे ज्यादा भ्रष्ट है और केंद्र सरकार को टोल कंपनिया चला रही हैं. उन्होंने कहा कि टोल कंपनियों की मनमानी के चलते वहां कट नहीं बना जिसके चलते हादसा हुआ. NHAI अधिकारियों और टोल कंपनियों की मिलीभगत है और करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार का खेल है, तो क्या नितिन गडकरी को यह पता नहीं है? उन्होंने कहा कि पहले मैं उनको बहुत संजीदा समझता था, लेकिन पिछले 10 सालों में एक भी हाईवे पूरा नहीं हुआ.

पढ़ें: भांकरोटा अग्निकांड : पीड़ितों से मिलने पहुंचे सचिन पायलट, कहा - हादसे की जांच हो और इससे सबको लेनी चाहिए सबक

उन्होंने जयपुर हादसे में मृतकों के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग करते हुए कहा कि NHAI के पास खूब पैसा है. टोल कंपनियों से भी मुआवजा दिलाना चाहिए. घटना को लेकर NHAI और टोल कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि टोल में कई तरह की शर्ते हैं, लेकिन पूरे रास्ते में ना तो कोई हॉस्पिटल है और ना ही मौके पर टोल कंपनी की कोई एंबुलेंस नजर आई.

पढ़ें: भांकरोटा अग्निकांडः पीएम ने घटना पर जताया दुख, अमित शाह ने सीएम से की बात, चश्मदीदों ने बताया कैसा था मंजर - CNG TANKER BLAST

अशोक गहलोत गाजर-मूली नहीं: फोन टैपिंग मामले में लोकेश शर्मा के सरकारी गवाह बनने और अशोक गहलोत और अन्य अधिकारियों पर शिकंजा करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह राजनीति का स्तर नहीं है. अशोक गहलोत कोई गाजर-मूली नहीं है कि कोई भी चबा जाएगा. उन्होंने कहा कि जो लोग पहले अच्छे पद पर रहे और अब भाजपा के डर से पाला बदल रहे हैं, उनके बारे में चर्चा की जरूरत नहीं है.

सरकार अफसर चला रहे: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश की भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम किसी कलाकार की भांति व्यवहार करते हैं. उन्होंने कहा कि इस सरकार में एमएलए और मंत्री और मुख्यमंत्री की बजाय अफसर हावी है. ऐसा साफ नजर आता है कि सरकार को अफसर चला रहे हैं.

पढ़ें: भांकरोटा अग्निकांड केस : मरीजों की जान से खिलवाड़, अस्पताल प्रशासन बना मूकदर्शक - BHANKROTA FIRE INCIDENT

एक साल में कुछ नहीं: सरकार के एक साल के कार्यकाल को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में केवल पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं को बंद करने के सिवाय भाजपा सरकार ने कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले एक साल में जितने घोटाले किए हैं, उनको लेकर जल्द ही कांग्रेस ब्लैक पेपर जारी करेगी. पिछले दिनों हाई सिक्योरिटी प्लेट का मामला सामने आया था और उसमें घोटाला हुआ था. अब स्मार्ट मीटर के नाम पर एक नया घोटाला करने की तैयारी की जा रही है, लेकिन कांग्रेस कहीं भी स्मार्ट मीटर नहीं लगने देगी.

धर्म के नाम पर लड़ाते हुए वोट ले रही बीजेपी: प्रताप सिंह ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के कार्यालय में बैठकर धर्म के नाम पर लड़ाई करने की योजना बनाई जाती है. मंदिर-मस्जिद के नाम पर विवाद खड़ा करने की कोशिश की जाती है. उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के जरिए पैड एम्पलाई इस तरह का काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा की 'बटोगे तो कटोगे' का नारा देने की जरूरत नहीं है.

अंबेडकर के नाम पर झूठ: गृह मंत्री अमित शाह पर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने कभी उनका सम्मान नहीं किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, नेहरू और गांधी ने जो सम्मान उनको दिया, उसके आगे सारे सम्मान फीके हैं. समानता का अधिकार देते हुए वह संविधान निर्माता बने. लेकिन अब भाजपा केवल झूठ फैला रही है. संसद में जिस तरह से विपक्ष के नेता को संसद में जाने से रोकने का प्रयास किया गया और नेता प्रतिपक्ष का जो अपमान की सरकार में हुआ, आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ. राहुल गांधी की आवाज को दबाने का प्रयास किया जाएगा, वह आवाज उतनी ही बुलंद होगी.

बीकानेर: पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास शनिवार को बीकानेर आए. प्रदेश सरकार के एक साल के कार्यकाल को लेकर कांग्रेस की ओर से किया जा रहे विरोध कार्यक्रम के तहत बीकानेर आए पूर्व मंत्री प्रताप सिंह ने इस दौरान जयपुर में हुए अग्निकांड को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इस्तीफे की मांग की है.

प्रताप सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना (ETV Bharat Bikaner)

सबसे ज्यादा भ्रष्ट NHAI: इस दौरान खाचरियावास ने कहा कि NHAI सबसे ज्यादा भ्रष्ट है और केंद्र सरकार को टोल कंपनिया चला रही हैं. उन्होंने कहा कि टोल कंपनियों की मनमानी के चलते वहां कट नहीं बना जिसके चलते हादसा हुआ. NHAI अधिकारियों और टोल कंपनियों की मिलीभगत है और करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार का खेल है, तो क्या नितिन गडकरी को यह पता नहीं है? उन्होंने कहा कि पहले मैं उनको बहुत संजीदा समझता था, लेकिन पिछले 10 सालों में एक भी हाईवे पूरा नहीं हुआ.

पढ़ें: भांकरोटा अग्निकांड : पीड़ितों से मिलने पहुंचे सचिन पायलट, कहा - हादसे की जांच हो और इससे सबको लेनी चाहिए सबक

उन्होंने जयपुर हादसे में मृतकों के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग करते हुए कहा कि NHAI के पास खूब पैसा है. टोल कंपनियों से भी मुआवजा दिलाना चाहिए. घटना को लेकर NHAI और टोल कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि टोल में कई तरह की शर्ते हैं, लेकिन पूरे रास्ते में ना तो कोई हॉस्पिटल है और ना ही मौके पर टोल कंपनी की कोई एंबुलेंस नजर आई.

पढ़ें: भांकरोटा अग्निकांडः पीएम ने घटना पर जताया दुख, अमित शाह ने सीएम से की बात, चश्मदीदों ने बताया कैसा था मंजर - CNG TANKER BLAST

अशोक गहलोत गाजर-मूली नहीं: फोन टैपिंग मामले में लोकेश शर्मा के सरकारी गवाह बनने और अशोक गहलोत और अन्य अधिकारियों पर शिकंजा करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह राजनीति का स्तर नहीं है. अशोक गहलोत कोई गाजर-मूली नहीं है कि कोई भी चबा जाएगा. उन्होंने कहा कि जो लोग पहले अच्छे पद पर रहे और अब भाजपा के डर से पाला बदल रहे हैं, उनके बारे में चर्चा की जरूरत नहीं है.

सरकार अफसर चला रहे: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश की भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम किसी कलाकार की भांति व्यवहार करते हैं. उन्होंने कहा कि इस सरकार में एमएलए और मंत्री और मुख्यमंत्री की बजाय अफसर हावी है. ऐसा साफ नजर आता है कि सरकार को अफसर चला रहे हैं.

पढ़ें: भांकरोटा अग्निकांड केस : मरीजों की जान से खिलवाड़, अस्पताल प्रशासन बना मूकदर्शक - BHANKROTA FIRE INCIDENT

एक साल में कुछ नहीं: सरकार के एक साल के कार्यकाल को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में केवल पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं को बंद करने के सिवाय भाजपा सरकार ने कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले एक साल में जितने घोटाले किए हैं, उनको लेकर जल्द ही कांग्रेस ब्लैक पेपर जारी करेगी. पिछले दिनों हाई सिक्योरिटी प्लेट का मामला सामने आया था और उसमें घोटाला हुआ था. अब स्मार्ट मीटर के नाम पर एक नया घोटाला करने की तैयारी की जा रही है, लेकिन कांग्रेस कहीं भी स्मार्ट मीटर नहीं लगने देगी.

धर्म के नाम पर लड़ाते हुए वोट ले रही बीजेपी: प्रताप सिंह ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के कार्यालय में बैठकर धर्म के नाम पर लड़ाई करने की योजना बनाई जाती है. मंदिर-मस्जिद के नाम पर विवाद खड़ा करने की कोशिश की जाती है. उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के जरिए पैड एम्पलाई इस तरह का काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा की 'बटोगे तो कटोगे' का नारा देने की जरूरत नहीं है.

अंबेडकर के नाम पर झूठ: गृह मंत्री अमित शाह पर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने कभी उनका सम्मान नहीं किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, नेहरू और गांधी ने जो सम्मान उनको दिया, उसके आगे सारे सम्मान फीके हैं. समानता का अधिकार देते हुए वह संविधान निर्माता बने. लेकिन अब भाजपा केवल झूठ फैला रही है. संसद में जिस तरह से विपक्ष के नेता को संसद में जाने से रोकने का प्रयास किया गया और नेता प्रतिपक्ष का जो अपमान की सरकार में हुआ, आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ. राहुल गांधी की आवाज को दबाने का प्रयास किया जाएगा, वह आवाज उतनी ही बुलंद होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.