ETV Bharat / city

हाईवे पर कम हुई वाहनों की संख्या, राजस्व में भी आई कमी - लॉकडाउन के बाद हाइवेज

देशभर में कोरोना का कहर बना हुआ हैं और कोरोना का सबसे बड़ा असर भी ट्रांसपोटेशन पर देखने को मिला है. अभी तक अनलॉक में हवाई मार्ग से लेकर रेल और सड़क यातायात भी सामान्य नहीं हो पाया है. वहीं आमजन को इसके चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं.

शिवदासपुरा टोल टैक्स,  jaipur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  जयपुर में कोरोनावायरस, जयपुर हाईवे पर वाहन कम
राजस्व में आई कमी
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 8:06 PM IST

जयपुर. लॉकडाउन होने के बाद भी हाईवे पर कोरोना वायरस के बाद ट्रैफिक ने लॉकडाउन से पहले जैसी रफ्तार नहीं पकड़ी है और लॉकडाउन के बाद हाईवेज पर 30% ट्रैफिक में कमी आई है. अनलॉक के बाद भी हाईवे पर 100% में से 70% तक ही वाहन संचालित हो रहे हैं. पहले की अपेक्षा हर दिन हर टोल पर करीब 3000 वाहन कम आ रहे हैं. उससे भी लाखों रुपए की कमी आ रही है.

हाईवे पर कम हुई वाहनों की संख्या

आमजन के मन में कोरोना का डर इतना है कि, आमजन अपने घरों से निकलना पसंद नहीं कर रहे हैं. जिससे सरकार के राजस्व को काफी नुकसान हो रहा है. टोल कंपनी से जुड़े अधिकारियों का कहना है, कि आमजन घर से निकलना पसंद नहीं कर रहे है. वहीं लॉकडाउन की वजह से फैक्ट्री, कारखाने, कंपनियों ने मजदूर और एंप्लाइज की संख्या में कमी की है.

पढ़ेंः छात्रों पर यूजीसी की तलवार लटका कर पाप कर रही बीजेपी: खाचरियावास

पूरी तरह से मेट्रो, ट्रेन और एयरलाइंस का संचालन भी नहीं हो रहा है. इस वजह से लोगों के सफर में कमी आई है. वहीं लॉकडाउन में मजदूरों के पलायन करने की वजह से अधिकतर फैक्ट्री और कारखाने बंद हो गए है. इनमें माल का उत्पादन भी नहीं हो रहा है.

केवल शिवदासपुरा टोल पर हुई बढ़ोतरी

लॉकडाउन के बाद एनएचआई ने शिवदासपुरा टोल के अतिरिक्त किसी भी टोल दर में बढ़ोतरी नहीं की है. इनमें से 5 टोल पर अनलॉक के बाद टोल दरें बढ़ाने की तारीख थी, लेकिन एनएचएआई ने पूर्णा की वजह से रेट बढ़ाने से इनकार कर दिया. लॉकडाउन से पहले सभी टोल पर वेट बढ़ाने की बात थी, लेकिन अभी भी पुरानी रेट वसूली जा रही है.

पढ़ेंः भीलवाड़ा डेयरी के नए प्रोसेसिंग संयंत्र का CM गहलोत ने किया वर्चुअल शिलान्यास

टोल और उनके राजस्व-

टोल

वाहन

पहले-अब

राजस्व

पहले-अब

सिकन्दरा 13000-1100024 लाख-20 लाख
बस्सी 13000-1100018 लाख-15 लाख
दौलतपुरा 20000-1800032 लाख-25 लाख
टाटिया 22000-1700015 लाख-12 लाख
शिवदासपुरा12000-900016 लाख-11लाख

जयपुर. लॉकडाउन होने के बाद भी हाईवे पर कोरोना वायरस के बाद ट्रैफिक ने लॉकडाउन से पहले जैसी रफ्तार नहीं पकड़ी है और लॉकडाउन के बाद हाईवेज पर 30% ट्रैफिक में कमी आई है. अनलॉक के बाद भी हाईवे पर 100% में से 70% तक ही वाहन संचालित हो रहे हैं. पहले की अपेक्षा हर दिन हर टोल पर करीब 3000 वाहन कम आ रहे हैं. उससे भी लाखों रुपए की कमी आ रही है.

हाईवे पर कम हुई वाहनों की संख्या

आमजन के मन में कोरोना का डर इतना है कि, आमजन अपने घरों से निकलना पसंद नहीं कर रहे हैं. जिससे सरकार के राजस्व को काफी नुकसान हो रहा है. टोल कंपनी से जुड़े अधिकारियों का कहना है, कि आमजन घर से निकलना पसंद नहीं कर रहे है. वहीं लॉकडाउन की वजह से फैक्ट्री, कारखाने, कंपनियों ने मजदूर और एंप्लाइज की संख्या में कमी की है.

पढ़ेंः छात्रों पर यूजीसी की तलवार लटका कर पाप कर रही बीजेपी: खाचरियावास

पूरी तरह से मेट्रो, ट्रेन और एयरलाइंस का संचालन भी नहीं हो रहा है. इस वजह से लोगों के सफर में कमी आई है. वहीं लॉकडाउन में मजदूरों के पलायन करने की वजह से अधिकतर फैक्ट्री और कारखाने बंद हो गए है. इनमें माल का उत्पादन भी नहीं हो रहा है.

केवल शिवदासपुरा टोल पर हुई बढ़ोतरी

लॉकडाउन के बाद एनएचआई ने शिवदासपुरा टोल के अतिरिक्त किसी भी टोल दर में बढ़ोतरी नहीं की है. इनमें से 5 टोल पर अनलॉक के बाद टोल दरें बढ़ाने की तारीख थी, लेकिन एनएचएआई ने पूर्णा की वजह से रेट बढ़ाने से इनकार कर दिया. लॉकडाउन से पहले सभी टोल पर वेट बढ़ाने की बात थी, लेकिन अभी भी पुरानी रेट वसूली जा रही है.

पढ़ेंः भीलवाड़ा डेयरी के नए प्रोसेसिंग संयंत्र का CM गहलोत ने किया वर्चुअल शिलान्यास

टोल और उनके राजस्व-

टोल

वाहन

पहले-अब

राजस्व

पहले-अब

सिकन्दरा 13000-1100024 लाख-20 लाख
बस्सी 13000-1100018 लाख-15 लाख
दौलतपुरा 20000-1800032 लाख-25 लाख
टाटिया 22000-1700015 लाख-12 लाख
शिवदासपुरा12000-900016 लाख-11लाख
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.