जयपुर. प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले के सामने आए हैं. इसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 56 हो गई है. वहीं, प्रदेश में अब तक 60 लाख से ज्यादा परिवारों के ढाई करोड़ सदस्यों की स्क्रिनिंग चिकित्सा विभाग करवा चुका है और करीब 25 लाख लोगों की पैसिव सर्विलांस टीम द्वारा स्क्रीनिंग की जा रही है.
वहीं, प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि हर दिन प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. चिकित्सा विभाग की टीम लगातार स्क्रीनिंग का काम कर रही है. स्थिति को देखते हुए प्रदेश में एक लाख क्वॉरेंटाइन बेड की व्यवस्था करने की बात सीएम अशोक गहलोत ने कही थी, जिसके बाद चिकित्सा मंत्री का कहना है कि 55 हजार से अधिक क्वॉरेंटाइन चिकित्सा विभाग द्वारा चिन्हित किए जा चुके हैं.
पढ़ें: अजमेर: CARRIAGE WORKSHOP में बन रही RAJASTHAN की पहली आइसोलेशन की 20 बोगियां
साथ ही चिकित्सा मंत्री ने कहा कि फिलहाल चिकित्सा विभाग के पास पर्याप्त वेंटिलेटर हैं. लेकिन, हालात देखते हुए सरकार ने और वेंटिलेटर की खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो पॉजिटिव मरीज अब तक सामने आए हैं, उनके संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग का काम चिकित्सा विभाग कर रहा है.