जयपुर. महिला बाल विकास विभाग के लिए सवा साल पहले शुरू हुई पूर्व प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अभी अटकी हुई है. विभाग ने दस्तावेज सत्यापन तक करा लिए, लेकिन योग्य अभ्यर्थियों की सूची तैयार नहीं हो पाई. इसके चलते राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं कर पा रहा है.
एनटीटी भर्ती-2018 की अंतिम सूची जारी नहीं होने पर अभ्यार्थियों ने बाईस गोदाम के पास धरना दिया. अभ्यर्थियों ने कहा कि दस्तावेज सत्यापन को सात महीने बीत चुके लेकिन, विभाग ने अभी तक चयन बोर्ड को अंतिम सूची नहीं भेजी है. जिसके चलते नियुक्ति प्रक्रिया अटकी हुई है. इस मांग को लेकर अभ्यर्थी महिला बाल विकास मंत्री और अधिकारियों के चक्कर काट रहे है लेकिन, कहीं से भी ठोस आश्वासन नहीं मिल रहा.
ये पढ़ेंः सदन में शुरू हुआ Online तरीके से पर्ची लगाने का System, सबसे ज्यादा विरोध करने वाले ये विधायक
भर्ती में 1350 पद है, जिसकी परीक्षा एक साल पहले 24 फरवरी को हुई थी. 31 जुलाई को पदों के मुकाबले डेढ़ गुना अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया गया. पात्रता की जांच 3 से 18 सितंबर तक की गई. पूर्व प्राथमिक शिक्षक भर्ती के कई अभ्यर्थी अंतिम परिणाम जारी करने की मांग को लेकर 22 गोदाम सर्किल के पास धरने पर बैठे. अभ्यर्थियों ने कहा कि विभाग अंतिम सूची जारी करने में विलंब करेगा तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.