ETV Bharat / city

राजस्थान विश्वविद्यालय में NSUI के छात्र नेता भिड़े, महिला नेत्री को जड़ा थप्पड़ - पूजा भार्गव

आरयू में दो छात्र संगठनों ने नेता और नेत्री आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते आपसी कहासुनी शुरू हो गई. ऐसे में पुरुष छात्र नेता ने महिला छात्र नेत्री को थप्पड़ जड़ दिया.

rajasthan university, NSUI student leader slaps female leader
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 12:01 AM IST

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में सोमवार को एनएसयूआई संगठन के दो छात्र नेता और नेत्री आपस में भीड़ गए. इतना ही नहीं दोनों छात्र नेताओं के बीच छीना- झपटी तक हुई. दोनों की पिछले कुछ दिनों से फोन पर संगठन को लेकर खींचतान चल रही थी और रविवार रात को फोन पर ये खींचतान बहस में तब्दील हो गई.

राजस्थान विश्वविद्यालय में NSUI के छात्र नेता भिड़े

वहीं सोवमार को आरयू में एनएसयूआई के प्रदर्शन के बाद दोनों छात्र नेताओं की उसी बात को लेकर आपस में तू-तू मैं-मैं हो गई और बात हाथपाई तक पहुंच गई, जिसके बाद छात्र नेता रामजी लाल ने महिला छात्र नेता पूजा भार्गव को थप्पड़ तक जड़ दिया. दरअसल, छात्र नेता रामजी लाल ने संगठन के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया को पूजा भार्गव के खिलाफ शिकायत की थी. छात्र नेता ने कहा कि पूजा भार्गव का आरयू में एडमिशन नहीं है और भार्गव संगठन के लिए उल्टा सीधा बोलती है. संगठन को शिकायत की बात जब पूजा भार्गव को पता चली तो रविवार को पूजा ने रामजी लाल को फोन कर अपनी सफाई दी. लेकिन रामजी लाल ने फोन रिकॉर्डिंग होने की धमकी दी. साथ ही बदतमीजी से बात करना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान लिंचिंग संरक्षण विधेयक विधानसभा में पारित, इंस्पेक्टर या उससे बड़ा पुलिस अफसर ही करेगा मामले की जांच

वहीं सोमवार को जब आरयू में दोनों मिले तो दोबारा वही बहस शुरु हो गई और बहस हाथापाई तक पहुंच गई. ऐसे में रामजी लाल ने महिला छात्र नेता को थप्पड़ तक जड़ दिया. मौके पर मौजूद पुलिस ने मामले को शांत किया. लेकिन पूजा भार्गव अपनी शिकायत लेकर महिला थाने जाने लगी. उसी बीच संगठन से फोन करके मामले को रोका गया. मिली जानकारी के अनुसार संगठन अब दोनों छात्र नेताओं से बातचीत करेगा. छात्र नेता पूजा भार्गव ने एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन और प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया से रामजी लाल पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में सोमवार को एनएसयूआई संगठन के दो छात्र नेता और नेत्री आपस में भीड़ गए. इतना ही नहीं दोनों छात्र नेताओं के बीच छीना- झपटी तक हुई. दोनों की पिछले कुछ दिनों से फोन पर संगठन को लेकर खींचतान चल रही थी और रविवार रात को फोन पर ये खींचतान बहस में तब्दील हो गई.

राजस्थान विश्वविद्यालय में NSUI के छात्र नेता भिड़े

वहीं सोवमार को आरयू में एनएसयूआई के प्रदर्शन के बाद दोनों छात्र नेताओं की उसी बात को लेकर आपस में तू-तू मैं-मैं हो गई और बात हाथपाई तक पहुंच गई, जिसके बाद छात्र नेता रामजी लाल ने महिला छात्र नेता पूजा भार्गव को थप्पड़ तक जड़ दिया. दरअसल, छात्र नेता रामजी लाल ने संगठन के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया को पूजा भार्गव के खिलाफ शिकायत की थी. छात्र नेता ने कहा कि पूजा भार्गव का आरयू में एडमिशन नहीं है और भार्गव संगठन के लिए उल्टा सीधा बोलती है. संगठन को शिकायत की बात जब पूजा भार्गव को पता चली तो रविवार को पूजा ने रामजी लाल को फोन कर अपनी सफाई दी. लेकिन रामजी लाल ने फोन रिकॉर्डिंग होने की धमकी दी. साथ ही बदतमीजी से बात करना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान लिंचिंग संरक्षण विधेयक विधानसभा में पारित, इंस्पेक्टर या उससे बड़ा पुलिस अफसर ही करेगा मामले की जांच

वहीं सोमवार को जब आरयू में दोनों मिले तो दोबारा वही बहस शुरु हो गई और बहस हाथापाई तक पहुंच गई. ऐसे में रामजी लाल ने महिला छात्र नेता को थप्पड़ तक जड़ दिया. मौके पर मौजूद पुलिस ने मामले को शांत किया. लेकिन पूजा भार्गव अपनी शिकायत लेकर महिला थाने जाने लगी. उसी बीच संगठन से फोन करके मामले को रोका गया. मिली जानकारी के अनुसार संगठन अब दोनों छात्र नेताओं से बातचीत करेगा. छात्र नेता पूजा भार्गव ने एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन और प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया से रामजी लाल पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

Intro:जयपुर- राजस्थान विश्विद्यालय में सोमवार को एनएसयूआई संगठन के दो छात्र नेता आपस में भीड़ गए। इतना ही नहीं दोनों छात्रनेताओं के बीच छीना झपटी तक हुई। दोनों छात्र नेताओं की पिछले कुछ दिनों से फ़ोन पर संगठन को लेकर खींचतान चल रही थी और रविवार रात को फ़ोन पर ये खींचतान बहस में तब्दील हो गयी। वही आज आरयू में एनएसयूआई के प्रदर्शन के बाद दोनों छात्र नेताओं की उसी बात को लेकर आपस में तू तू मैं मैं हो गयी और ये तू तू मैं मैं हाथपाई पर आ गयी जिसके बाद छात्र नेता रामजी लाल ने महिला छात्र नेता पूजा भार्गव को थप्पड़ तक झड़ दिया। दरअसल, छात्र नेता रामजी लाल ने संगठन के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया को पूजा भार्गव के खिलाफ शिकायत की थी। छात्र नेता ने कहा की पूजा भार्गव का आरयू में एडमिशन नहीं है और भार्गव संगठन के लिए उल्टा सीधा बोलती है। संगठन को शिकायत की बात जब पूजा भार्गव को पता चली तो रविवार को पूजा ने रामजी लाल को फ़ोन कर अपनी सफाई दी लेकिन रामजी लाल ने फ़ोन रिकॉर्डिंग होने की धमकी दी साथ ही बदतमीजी से बात करना शुरू कर दिया। वही आज जब आरयू में दोनों मिले तो दोबारा वही बहस शुरू हो गयी और बहस हाथापाई तक पहुँच गयी और रामजी लाल ने महिला छात्र नेता को थप्पड़ तक झड़ दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने मामले को शांत किया। लेकिन पूजा भार्गव अपनी शिकायत लेकर महिला थाने जाने लगी उसी बीच संगठन से फ़ोन करके मामले को रोका गया। मिली जानकारी के अनुसार संगठन अब दोनों छात्र नेताओं से बातचीत करेगा।

Body:छात्र नेता पूजा भार्गव ने एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन और प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया से रामजी लाल पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

बाईट- पूजा भार्गव, पीड़िताConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.