ETV Bharat / city

किसान आंदोलन के समर्थन में NSUI ने मानव शृंखला बनाकर किया प्रदर्शन - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में सोमवार को एनएसयूआई ने जयपुर में अमर जवान ज्योति पर प्रदर्शन किया. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाई और हाथ में पोस्टर लेकर तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.

NSUI support to farmer movement, NSUI protest against agricultural laws
आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में एनएसयूआई ने मानव शृंखला बनाकर किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 5:04 PM IST

जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. राजस्थान के किसान भी इस आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली कूच कर रहे हैं. आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में सोमवार को एनएसयूआई ने राजधानी जयपुर में अमर जवान ज्योति पर प्रदर्शन किया. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने अमर जवान ज्योति पर मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पोस्टर हाथ में ले रखे थे, जिन पर तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के नारे लिखे हुए थे.

आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में एनएसयूआई ने मानव शृंखला बनाकर किया प्रदर्शन

एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी का कहना है कि एनएसयूआई के सभी कार्यकर्ता सामान्य तौर पर किसान परिवार से आते हैं. इसलिए एनएसयूआई इन कृषि कानूनों के खिलाफ मजबूती से खड़ा है और इन्हें वापस लेने की मांग पर किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ रहा है. उनका कहना है कि प्रदेश भर में एनएसयूआई कार्यकर्ता किसानों के घर-घर जाकर इन कृषि कानूनों के नुकसान गिना रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार इन तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती है, उनका विरोध जारी रहेगा.

पढ़ें- किसान आंदोलनः उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा के आवास के बाहर किसानों प्रदर्शन

बता दें कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर एनएसयूआई लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में सोमवार को अमर जवान ज्योति पर मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया गया.

जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. राजस्थान के किसान भी इस आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली कूच कर रहे हैं. आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में सोमवार को एनएसयूआई ने राजधानी जयपुर में अमर जवान ज्योति पर प्रदर्शन किया. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने अमर जवान ज्योति पर मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पोस्टर हाथ में ले रखे थे, जिन पर तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के नारे लिखे हुए थे.

आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में एनएसयूआई ने मानव शृंखला बनाकर किया प्रदर्शन

एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी का कहना है कि एनएसयूआई के सभी कार्यकर्ता सामान्य तौर पर किसान परिवार से आते हैं. इसलिए एनएसयूआई इन कृषि कानूनों के खिलाफ मजबूती से खड़ा है और इन्हें वापस लेने की मांग पर किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ रहा है. उनका कहना है कि प्रदेश भर में एनएसयूआई कार्यकर्ता किसानों के घर-घर जाकर इन कृषि कानूनों के नुकसान गिना रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार इन तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती है, उनका विरोध जारी रहेगा.

पढ़ें- किसान आंदोलनः उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा के आवास के बाहर किसानों प्रदर्शन

बता दें कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर एनएसयूआई लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में सोमवार को अमर जवान ज्योति पर मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.