जयपुर. राजस्थान सरकार में उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट के जन्मदिन के मौके पर छात्र संगठन एनएसयूआई ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसमें एनएसयूआई के सदस्यों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने काफी संख्या में रक्तदान किया. रक्तदान शिविर में कुल 138 यूनिट रक्तदान हुआ.
पढ़ें- राजस्थान क्रिकेट के लिए राहत की खबर, BCCI ने RCA पर लगा बैन हटाया
वहीं एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने बताया कि सचिन पायलट के पीसीसी चीफ बनने के बाद से युवाओं को अनेकों मौके मिले हैं. एनएसयूआई के पदाधिकारियों को उपमुख्यमंत्री ने कांग्रेस कमेटी, राजस्थान विधानसभा में टिकट देकर कई मौके दिए हैं. प्रदेश की विधानसभा में आज एनएसयूआई के कई पदाधिकारी युवाओं की बात रख रहे हैं.