ETV Bharat / city

अजमेर के बाद जयपुर के निजी स्कूल में आयोजित हुई 9वीं और 11वीं की पूरक परीक्षा, शिक्षा मंत्री ने मांगी जांच रिपोर्ट

author img

By

Published : Jun 5, 2020, 10:52 PM IST

लगता है अब निजी स्कूलों को शिक्षा विभाग और राज्य सरकार के आदेशों की कोई परवाह नहीं है. यही वजह है कि पिछले 2 दिनों में पहले अजमेर के माहेश्वरी और अब जयपुर के सेंट जेवियर स्कूल ने कोरोना महामारी के बीच में ही बिना किसी परमिशन के छात्रों की पूरक परीक्षाएं आयोजित करवा दी. पूरक परीक्षा के दौरान ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सेंट जेवियर स्कूल पहुंची और पूरी रिपोर्ट विभाग को सौंपी.

जयपुर न्यूज, jaipur news, राजस्थान शिक्षा विभाग, Rajasthan education department
निजी स्कूल में आयोजित हुई 9वीं और 11वीं की पूरक परीक्षा

जयपुर. कोरोना महामारी के इस दौर में जहां संक्रमण से बचने के लिए लोग घरों में रहकर एहतियात बरतने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं निजी स्कूल लगातार बच्चों की जान जोखिम में डालने का काम कर रहे हैं.

ऐसा ही एक मामला सामने आया राजधानी के नामचीन स्कूल सेंट जेवियर का. इस स्कूल में शुक्रवार सुबह 8:30 बजे से लेकर 10:30 बजे तक 9वीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं की पूरक परीक्षा बिना किसी परमिशन के आयोजित करवाई गई. यही नहीं जब मीडिया को इस बात का पता चला तो स्कूल प्रशासन ने बच्चों को छुपाने की भी कोशिश की.

निजी स्कूल में आयोजित हुई 9वीं और 11वीं की पूरक परीक्षा

छात्रों और उनके अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर दबाव बनाने का आरोप भी लगाया. इस मामले पर शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने संज्ञान लेते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनीता लांबा को पूरे मामले की पड़ताल कर जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए. राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए बोर्ड परीक्षा के अलावा अन्य किसी भी प्रकार की परीक्षा के आयोजन पर रोक लगा रखी है.

पढ़ेंः अजमेर में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, लॉकडाउन के दौरान परीक्षा आयोजित कराने का था मामला

यहीं नहीं बोर्ड परीक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा के तमाम मापदंडों को ध्यान में रखते हुए गाइडलाइन भी जारी की है, लेकिन अजमेर के बाद जयपुर के निजी स्कूल द्वारा राज्य सरकार के आदेशों की अवलहेलना की गई. देखना होगा कि स्कूल पर किसी तरह की कार्रवाई होती है या नहीं.

जयपुर. कोरोना महामारी के इस दौर में जहां संक्रमण से बचने के लिए लोग घरों में रहकर एहतियात बरतने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं निजी स्कूल लगातार बच्चों की जान जोखिम में डालने का काम कर रहे हैं.

ऐसा ही एक मामला सामने आया राजधानी के नामचीन स्कूल सेंट जेवियर का. इस स्कूल में शुक्रवार सुबह 8:30 बजे से लेकर 10:30 बजे तक 9वीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं की पूरक परीक्षा बिना किसी परमिशन के आयोजित करवाई गई. यही नहीं जब मीडिया को इस बात का पता चला तो स्कूल प्रशासन ने बच्चों को छुपाने की भी कोशिश की.

निजी स्कूल में आयोजित हुई 9वीं और 11वीं की पूरक परीक्षा

छात्रों और उनके अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर दबाव बनाने का आरोप भी लगाया. इस मामले पर शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने संज्ञान लेते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनीता लांबा को पूरे मामले की पड़ताल कर जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए. राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए बोर्ड परीक्षा के अलावा अन्य किसी भी प्रकार की परीक्षा के आयोजन पर रोक लगा रखी है.

पढ़ेंः अजमेर में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, लॉकडाउन के दौरान परीक्षा आयोजित कराने का था मामला

यहीं नहीं बोर्ड परीक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा के तमाम मापदंडों को ध्यान में रखते हुए गाइडलाइन भी जारी की है, लेकिन अजमेर के बाद जयपुर के निजी स्कूल द्वारा राज्य सरकार के आदेशों की अवलहेलना की गई. देखना होगा कि स्कूल पर किसी तरह की कार्रवाई होती है या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.