जयपुर. शहर से महज 30 किलोमीटर दूर जमवारामगढ़ के गैर परिवहन काम अब जयपुर आरटीओ के अधीन होंगे. इसके साथ ही जमवारामगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी मोटर वाहन डीलर अब जयपुर आरटीओ के अंतर्गत आएंगे. वहीं जयपुर से महज कुछ किलोमीटर दूर अचरोल कस्बे के मोटर वाहन डीलर भी अब जयपुर आरटीओ के अधीन होंगे.
दोनों क्षेत्र में गैर परिवहन काम अब आरटीओ ऑफिस झालाना के अंतर्गत ही किए जाएंगे. बता दें कि इससे पहले यह सभी कार्य शाहपुरा डीटीओ के अधीन होते थे, लेकिन अब परिवहन आयुक्त रवि जैन के द्वारा इस संबंध में नया आदेश जारी कर दिया गया है, जिसके अंतर्गत इन दोनों क्षेत्र के एक गैर परिवहन कार्यों को अब जयपुर आरटीओ राजेंद्र वर्मा की क्षेत्र की भीतर भी दिया गया है.
इन दोनों क्षेत्र में गैर परिवहन काम के आदेश 2017 के अंतर्गत जारी किए गए थे. जिसके बाद परिवहन आयुक्त रवि जैन के द्वारा शुक्रवार को उन आदेशों को प्रत्याभूत यानी रद्द कर दिया गया. इसके साथ ही आदेश में लिखा गया है, कि प्रत्याभूत होने के फलस्वरूप जमवारामगढ़ थाना क्षेत्र सहित जिला परिवहन अधिकारी झालाना डूंगरी जयपुर के क्षेत्राधिकार में आ जाता है.
पढ़ेंः बाड़मेरः शिक्षक के नाक-कान काटने का मामला, पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे
वहीं जमवारामगढ़ थाना क्षेत्र में व्यवसाय जानाना झालाना डूंगरी के अधीन किया जाता है. भौगोलिक परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए अचरोल कस्बे में व्यवसायिक गैर परिवहन मोटर वाहन डीलर स्कोर भी जिला परिवहन अधिकारी झालाना डूंगरी जयपुर के अधीन किया जाता है. इसके साथ ही उक्त दोनों क्षेत्र के गैर परिवहन मोटर वाहन डीलर से संबंधित समस्त कार्य जिला परिवहन अधिकारी (गैर परिवहन) झालाना डूंगरी जयपुर में संपादित किए जाएंगे. ऐसे में अब इन दोनों क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले कार्य जयपुर आरटीओ राजेंद्र वर्मा के क्षेत्र के अंतर्गत ही आएंगे.