जयपुर. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज में कई घोषणाएं की है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए इस पैकेज को लेकर अब राजस्थान के दुकानदार भी नाखुश नजर आ रहे हैं. इस संबंध में ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आर्थिक पैकेज में दुकानदारों को कोई विशेष राहत नहीं दी गई है.
ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष किशोर कुमार टांक ने बताया कि कोरोना के संकट में केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक आर्थिक पैकेज की घोषणा की है,लेकिन छोटे दुकानदारों को कोई राहत नहीं दी गई है. इस राहत पैकेज में ईएसआई जमा कराने की बात कही है, जो छोटे दुकानदारों पर लागू नहीं है.
पढ़ेंः बड़े आर्थिक पैकेज के ऐलान के बाद भी जनता को तत्काल राहत का रहेगा इंतजारः प्रो. जेपी यादव
वहीं उन्होंने बताया कि ईएसआई, पीएफ और टीडीएस से दुकानदारों को कोई फायदा नहीं है. छोटे दुकानदारों के बड़े टर्नओवर नहीं होते हैं. ऐसे में उनको किसी प्रकार के रिफंड का भी कोई फायदा नहीं मिलेगा. छोटे दुकानदारों को बिजली का बिल, दुकान का किराया और अपने वर्कर्स की सैलरी देनी होती है, लेकिन दुकानदारों के पास इस समय आर्थिक संकट के चलते रुपयों की व्यवस्था भी नहीं हो पा रही है.
जिसके लिए दुकानदारों ने सरकार के सामने अपने सुझाव भी रखें थे कि सभी का पिछले साल का एक्सपेंडिचर अकाउंट देखकर उसके एवरेज के आधार पर 6 माह के पैसे दे दिए जाए, तो इसमें ईएममाई, दुकानों का किराया वर्कर की सैलरी, बिजली का बिल टेलीफोन का बिल भी आ जाएगा. वैसे भी देशभर के 4 करोड़ से भी ज्यादा छोटे दुकानदारों को कोई राहत नहीं मिल पाई है। आर्थिक पैकेज में बड़े व्यापारियों को जरूर फायदा मिला है लेकिन छोटी दुकानदारों के लिए कोई फायदा नहीं है, लेकिन छोटे दुकानदारों के बारे में भी सरकार को सोचने की जरूरत है.