ETV Bharat / city

भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में उपचुनाव नतीजों पर कोई चर्चा नहीं लेकिन मोदी और नड्डा ने दिया ये मंत्र - MP Om Prakash Mathur

भाजपा राष्ट्रीय कार्य समिति (BJP National Working Committee) की बैठक में राजस्थान में आए उपचुनाव के नतीजों पर कोई चर्चा नहीं हुई है. लेकिन आगामी दिनों में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और पार्टी को मजबूत करने को लेकर पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जीत का मंत्र दिया है.

BJP National Working Committee meeting
भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में नहीं हुई उपचुनाव को लेकर चर्चा
author img

By

Published : Nov 7, 2021, 6:59 PM IST

जयपुर. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति (BJP National Working Committee) की बैठक में राजस्थान में हुए उपचुनाव के परिणामों पर कोई चर्चा नहीं हुई. लेकिन आगामी दिनों में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ ही पार्टी को मजबूत करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने जरूरी मंत्र दिया है.

पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को आम आदमी के मन के विश्वास का सेतु बनने की अपील की. साथ ही कहा कि भाजपा के पुराने नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी समय-समय पर संपर्क और संवाद कर उनके अनुभावों का लाभ लें.

पढ़ें. पूर्व विधायक अमृता पर हमला : 2 दर्जन संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी पुलिस..नहीं लगा हमलावरों का सुराग

कार्यसमिति के उद्घाटन सत्र में संबोधित करते हुए अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संगठनात्मक विषयों पर अपने विचार रखें. साथ ही केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने और उसी के अनुरूप देश के 22 राज्यों में वैट की दरों में कमी किए जाने पर आभार व्यक्त किया. कार्यसमिति की बैठक में 4 राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्षों ने अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों और जनकल्याण योजनाओं का ब्यौरा रखा.

लेकिन इस दौरान राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के परिणामों को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. हालांकि आगामी दिनों में पार्टी के संगठनात्मक कार्यक्रम रहेंगे. साथ ही किन अभियानों में जुड़ना है इसे लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आभार व्यक्त किया
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आभार व्यक्त किया

प्रदेश भाजपा मुख्यालय से वर्चुअल तरीके से बैठक में शामिल हुए नेता

राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश भाजपा मुख्यालय से वर्चुअल तरीके से 8 नेता शामिल हुए. बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़, राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सांसद ओम प्रकाश माथुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर और सांसद जसकौर मीणा शामिल हुए.

जयपुर. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति (BJP National Working Committee) की बैठक में राजस्थान में हुए उपचुनाव के परिणामों पर कोई चर्चा नहीं हुई. लेकिन आगामी दिनों में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ ही पार्टी को मजबूत करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने जरूरी मंत्र दिया है.

पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को आम आदमी के मन के विश्वास का सेतु बनने की अपील की. साथ ही कहा कि भाजपा के पुराने नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी समय-समय पर संपर्क और संवाद कर उनके अनुभावों का लाभ लें.

पढ़ें. पूर्व विधायक अमृता पर हमला : 2 दर्जन संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी पुलिस..नहीं लगा हमलावरों का सुराग

कार्यसमिति के उद्घाटन सत्र में संबोधित करते हुए अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संगठनात्मक विषयों पर अपने विचार रखें. साथ ही केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने और उसी के अनुरूप देश के 22 राज्यों में वैट की दरों में कमी किए जाने पर आभार व्यक्त किया. कार्यसमिति की बैठक में 4 राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्षों ने अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों और जनकल्याण योजनाओं का ब्यौरा रखा.

लेकिन इस दौरान राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के परिणामों को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. हालांकि आगामी दिनों में पार्टी के संगठनात्मक कार्यक्रम रहेंगे. साथ ही किन अभियानों में जुड़ना है इसे लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आभार व्यक्त किया
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आभार व्यक्त किया

प्रदेश भाजपा मुख्यालय से वर्चुअल तरीके से बैठक में शामिल हुए नेता

राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश भाजपा मुख्यालय से वर्चुअल तरीके से 8 नेता शामिल हुए. बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़, राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सांसद ओम प्रकाश माथुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर और सांसद जसकौर मीणा शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.