जयपुर. शहर के परकोटा क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए कर्फ्यू लगाया गया है. मदर्स डे के अवसर पर कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों की महिलाएं अपने घरों से बाहर भी नहीं निकल सकी और न ही मदर्स डे सेलिब्रेट कर पाई. ऐसे में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वाड टीम ने महिलाओं के बीच जाकर मदर्स डे सेलिब्रेट करने का निर्णय लिया. मदर्स डे के अवसर पर निर्भया स्क्वाड टीम चांदपोल स्थित रिजर्व पुलिस लाइन से फ्लैग मार्च के रूप में रवाना होकर जयपुर शहर के कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पहुंची. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में घर-घर जाकर नवजात शिशुओं की माताओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी.
निर्भय स्क्वाड टीम प्रभारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि बहुत सी महिलाओं को कोरोना संक्रमण और कर्फ्यू के दौरान मातृत्व सुख मिला है, विषम परिस्थितियों में बच्चे को जन्म देकर सुखद अनुभूति प्राप्त की है. लेकिन इस सुखद अनुभूति को अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ शेयर नहीं कर सकी. ऐसी सभी जननियों के लिए निर्भया टीम ने मदर्स डे मनाया है. उनसे व्यक्तिगत संपर्क कर कुशलक्षेम पूछी और मदर्स डे की शुभकामनाएं दी है.
निर्भया स्क्वाड टीम ने चांदपोल स्थित रिजर्व पुलिस लाइन से रवाना होकर भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, छोटी चौपड़, रामगंज समेत सभी कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचकर नवजात शिशुओं की माताओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी. निर्भया टीम प्रभारी सुनीता मीणा ने कई जगह पर नन्हे-मुन्ने बच्चों और माताओं को चॉकलेट और उपहार भी दिए, इस दौरान सभी महिलाओं ने निर्भया टीम का आभार जताया.
ये पढ़ें: मदर्स डे स्पेशल: फर्ज की चुनौतियों के बीच कलेजे के टुकड़े को संभाल रही इन मांओं को सलाम
बता दें कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वाड टीम कोरोना की जंग में अहम भूमिका निभा रही है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में नियमित रूप से फ्लैग मार्च कर लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के लिए जागरूक कर रही है. यह महिला पुलिसकर्मी अपने घर परिवार से दूर रहकर आमजन की सुरक्षा के लिए अपनी ड्यूटी निभा रही है. अपनी ड्यूटी के साथ ही कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं की समस्याओं का भी समाधान कर रही हैं. कर्फ्यू क्षेत्रों में रहने वाली गर्भवती महिलाओं की मदद कर रही है. साथ ही जरूरतमंद महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन भी वितरित कर रही हैं.