ETV Bharat / city

राजस्थान पुलिस दिवस: निर्भया स्क्वॉड टीम ने शहीद पुलिसकर्मियों को किया नमन

author img

By

Published : Apr 16, 2020, 3:38 PM IST

राजस्थान पुलिस दिवस सादगी से मनाया गया. कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते राजस्थान पुलिस दिवस पर होने वाले राज्य और जिला स्तरीय कार्यक्रम रद्द किए गए हैं. पुलिस शहीद स्मारक पर निर्भया स्क्वॉड टीम प्रभारी एडीसीपी सुनीता मीणा समेत महिला पुलिसकर्मियों ने शहीद पुलिसकर्मियों को पुष्प अर्पित कर नमन किया. साथ ही आमजन की सुरक्षा की शपथ ली.

jaipur news, Rajasthan Police Day, Nirbhaya squad
निर्भया स्क्वॉड टीम ने शहीद पुलिसकर्मियों को किया नमन

जयपुर. राजस्थान पुलिस दिवस गुरुवार को सादगी से मनाया गया. कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते राजस्थान पुलिस दिवस पर होने वाले राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय कार्यक्रम रद्द किए गए हैं. इस मौके पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

निर्भया स्क्वॉड टीम ने शहीद पुलिसकर्मियों को किया नमन

शहर के त्रिमूर्ति सर्किल स्थित पुलिस शहीद स्मारक पर निर्भया स्क्वॉड टीम प्रभारी एडीसीपी सुनीता मीणा समेत महिला पुलिसकर्मियों ने शहीद पुलिसकर्मियों को पुष्प अर्पित कर नमन किया. इस मौके पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वॉड टीम की महिला पुलिसकर्मियों ने शपथ ली. इस दौरान निर्भया स्क्वॉड टीम ने जनता की सुरक्षा और रक्षा करने की शपथ ली.

साथ ही पुलिस दिवस के मौके पर निर्भया स्क्वॉड महिला पुलिस टीम ने संकल्प लिया कि संकट में आमजन के स्वस्थ और सुरक्षित जीवन के लिए वचनबद्ध है. कोरोना संकट में लोगों की सुरक्षा के लिए जोश और उत्साह के साथ पुलिस मुस्तैद है. इस मौके पर निर्भया स्क्वॉड टीम प्रभारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा की अगुवाई में 80 महिला निर्भया स्क्वॉड ने संकल्प लिया. इस दौरान एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने निर्भया स्क्वॉड के गठन के बारे में जानकारी देते हुए महिला पुलिसकर्मियों को महिला और समाज की सुरक्षा की शपथ दिलाई.

एडीसीपी सुनीता मीणा ने कहा कि कोरोना वायरस संकट के दौर में महिला पुलिसकर्मियों ने लोगों की सुरक्षा के लिए मोर्चा संभाल रखा है. महिला पुलिसकर्मी न केवल सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रही है, बल्कि लोगों को जागरूक भी कर रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस दिवस के मौके पर महिला पुलिसकर्मियों को शपथ दिलवाई गई है. निर्भय स्क्वॉड टीम जयपुर शहर में जगह-जगह जाकर सायरन बजाकर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के जरिए लोगों को जागरूक कर रही हैं और कोरोना वायरस बचाव के लिए भी जानकारी दी जा रही है.

यह भी पढ़ें- झालावाड़ः कोरोना से जंग के बीच पैदा हुआ बेटा, नाम रखा 'लॉकडाउन'

लोगों से अपील भी की जा रही है कि वह अपने घरों में रहे. अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकले. सरकार की एडवाइजरी की पालना करते हुए स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा रखें. एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि अगर किसी भी प्रकार की समस्या है, तो पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करें. तुरंत प्रभाव से आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा.

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग डरे नहीं, निर्भय रहे क्योंकि निर्भया टीम आपके साथ हैं. डर नहीं कॉल करें, आपकी जिंदगी स्वस्थ और सुरक्षित हो जाएगी. जिस काम के लिए निर्भया का जन्म हुआ है वह काम हम बखूबी से निभाएंगे, सभी निर्भया से जुड़े रहिए.

जयपुर. राजस्थान पुलिस दिवस गुरुवार को सादगी से मनाया गया. कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते राजस्थान पुलिस दिवस पर होने वाले राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय कार्यक्रम रद्द किए गए हैं. इस मौके पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

निर्भया स्क्वॉड टीम ने शहीद पुलिसकर्मियों को किया नमन

शहर के त्रिमूर्ति सर्किल स्थित पुलिस शहीद स्मारक पर निर्भया स्क्वॉड टीम प्रभारी एडीसीपी सुनीता मीणा समेत महिला पुलिसकर्मियों ने शहीद पुलिसकर्मियों को पुष्प अर्पित कर नमन किया. इस मौके पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वॉड टीम की महिला पुलिसकर्मियों ने शपथ ली. इस दौरान निर्भया स्क्वॉड टीम ने जनता की सुरक्षा और रक्षा करने की शपथ ली.

साथ ही पुलिस दिवस के मौके पर निर्भया स्क्वॉड महिला पुलिस टीम ने संकल्प लिया कि संकट में आमजन के स्वस्थ और सुरक्षित जीवन के लिए वचनबद्ध है. कोरोना संकट में लोगों की सुरक्षा के लिए जोश और उत्साह के साथ पुलिस मुस्तैद है. इस मौके पर निर्भया स्क्वॉड टीम प्रभारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा की अगुवाई में 80 महिला निर्भया स्क्वॉड ने संकल्प लिया. इस दौरान एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने निर्भया स्क्वॉड के गठन के बारे में जानकारी देते हुए महिला पुलिसकर्मियों को महिला और समाज की सुरक्षा की शपथ दिलाई.

एडीसीपी सुनीता मीणा ने कहा कि कोरोना वायरस संकट के दौर में महिला पुलिसकर्मियों ने लोगों की सुरक्षा के लिए मोर्चा संभाल रखा है. महिला पुलिसकर्मी न केवल सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रही है, बल्कि लोगों को जागरूक भी कर रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस दिवस के मौके पर महिला पुलिसकर्मियों को शपथ दिलवाई गई है. निर्भय स्क्वॉड टीम जयपुर शहर में जगह-जगह जाकर सायरन बजाकर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के जरिए लोगों को जागरूक कर रही हैं और कोरोना वायरस बचाव के लिए भी जानकारी दी जा रही है.

यह भी पढ़ें- झालावाड़ः कोरोना से जंग के बीच पैदा हुआ बेटा, नाम रखा 'लॉकडाउन'

लोगों से अपील भी की जा रही है कि वह अपने घरों में रहे. अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकले. सरकार की एडवाइजरी की पालना करते हुए स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा रखें. एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि अगर किसी भी प्रकार की समस्या है, तो पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करें. तुरंत प्रभाव से आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा.

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग डरे नहीं, निर्भय रहे क्योंकि निर्भया टीम आपके साथ हैं. डर नहीं कॉल करें, आपकी जिंदगी स्वस्थ और सुरक्षित हो जाएगी. जिस काम के लिए निर्भया का जन्म हुआ है वह काम हम बखूबी से निभाएंगे, सभी निर्भया से जुड़े रहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.