जयपुर. राजधानी पुलिस की निर्भया स्क्वाड वैश्विक महामारी कोरोना काल में लोगों की अपेक्षाओं पर खरी उतरने के लिए अधिक जोश और जुनून के साथ काम कर रही है. राजधानी के सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने वाले क्षेत्रों में निर्भया स्क्वाड लगातार गश्त और फ्लैग मार्च कर रही है. निर्भया स्क्वाड में शामिल महिला पुलिसकर्मियों के कंधों पर अपने परिवार की जिम्मेदारी भी है, जिसे वह अपनी ड्यूटी के साथ बखूबी निभा रही हैं.
इसके साथ ही कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर घरों में कैद लोगों की हौसला अफजाई का काम भी निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिसकर्मी बखूबी कर रही हैं. जिसके चलते लोगों का प्यार और सम्मान भी उन्हें भरपूर मिल रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने छोटी चौपड़ जाकर निर्भया स्क्वाड की चीफ एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा और उनकी टीम से खास बातचीत की.
पढ़ें- झुंझुनू: जिला परिवहन अधिकारी ने कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए गाया गाना
एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिसकर्मी लगातार हॉट स्पॉट और कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र के साथ-साथ पूरे शहर में फ्लैग मार्च और गश्त कर रही हैं. इस दौरान लोगों का प्यार व सम्मान भी निर्भया स्क्वाड को भरपूर मिल रहा है. अलग अलग क्षेत्रों में स्थानीय लोगों की ओर से टीम की हौसला अफजाई करते हुए पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जा रहा है. कोरोना की इस जंग को जीतने के लिए निर्भया स्क्वाड और भी ज्यादा जोश व जुनून के साथ काम कर रही है.
जिंदगी में परेशानियां आती रहती हैं, लेकिन काम को खुशी के साथ करेंगे तो खुशी ही मिलेगी
एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने कहा कि जिंदगी में परेशानियां आती रहती हैं, लेकिन यदि हम किसी भी काम को खुशी के साथ करते हैं तो हमें खुशी मिलती है. वहीं यदि हम किसी भी काम को दुखी मन से करते हैं तो हमें दुख ही मिलता है. किसी भी समस्या का समाधान करना है तो खुश होकर कीजिए. इससे आपको खुशी भी मिलेगी और सफलता भी.
साथ ही बताया कि अपने आप को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने की जरूरत है. ऐसे में समय कैसे कट जाएगा, इसका भी पता नहीं चलेगा. कोरोना की इस जंग को जीतने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी है. कोरोना की जंग को जीतने के लिए पूरा हिंदुस्तान तैयार है. हम सभी को मन से, दिल से और दिमाग से तैयार रहना होगा. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस जंग को जीतने के लिए अपने घर में रहना होगा. इस वक्त जो क्वालिटी टाइम मिला है, उसे अपने बच्चों और माता-पिता के साथ बिताएं. हम सब हिंदुस्तानियों के हौसले और इरादों के आगे हमेशा जीत हमारी हुई है. इसी जज्बे के साथ हम कोरोना को हरा देंगे.
हम सुरक्षित रहेंगे तो सभी सुरक्षित रहेंगे और ऐसे ही कोरोना खत्म होगा
वहीं निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि शहर की जिम्मेदारी के साथ-साथ परिवार की जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर है. घर से ड्यूटी के लिए निकलते वक्त पूरी तरह से पैक होकर मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर लेकर निकलते हैं. इसके साथ ही जिस बाइक पर गश्त करनी होती है, उसे पहले सैनिटाइज करवाया जाता है. गश्त करते हुए पब्लिक ऐड्रेसिंग सिस्टम के माध्यम से लोगों को घरों में रहने और कोरोना से ना घबराने का संदेश दिया जाता है. निर्भया स्क्वाड की प्रत्येक महिला पुलिसकर्मी गश्त के दौरान अपने घर से लाई हुई चाय, कॉफी और पानी का सेवन करती हैं.
पढ़ें- SPECIAL : लॉकडाउन की वजह से बूंदी के लोगों की नशे से तौबा, 25 फीसदी ने बनाई दूरी
उन्होंने बताया कि ड्यूटी पूरी करने के बाद जब महिला पुलिसकर्मी अपने घर पहुंचती हैं तो उनके परिवार के सदस्य पहले ही गेट खोल देते हैं. महिला पुलिस सबसे पहले अपनी वर्दी को धोकर खुद को पूरा सैनिटाइज करने के बाद ही अन्य सदस्यों से मिलती हैं. घर में जो छोटे बच्चे हैं उन्हें भी खुद को सैनिटाइज करने के बाद ही महिला पुलिसकर्मी संभालती हैं. महिला पुलिस कर्मी का कहना है कि जब हम सुरक्षित रहेंगे, तभी अन्य लोग भी सुरक्षित रहेंगे. ऐसा करके हम कोरोना को हरा देंगे.