ETV Bharat / city

अपराधों के प्रति आवाज बुलंद करने को लेकर महिलाओं को जागरूक कर रही निर्भया स्क्वॉड - राजस्थान में आवाज अभियान

राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय के निर्देशन पर पूरे प्रदेश में ऑपरेशन 'आवाज' चलाया जा रहा है. इसके तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी जा रही है और कानून के बारे में भी बताया जा रहा है. इस बीच जयपुर पुलिस की निर्भया स्क्वॉड द्वारा राजधानी की महिलाओं को अपराध के प्रति आवाज बुलंद करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है.

jaipur police, nirbhaya squad, women awareness, Operation awaaz
अपराधों के प्रति आवाज बुलंद करने को लेकर महिलाओं को जागरूक कर रही निर्भया स्क्वॉड
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 1:36 PM IST

जयपुर. राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय के निर्देशन पर पूरे प्रदेश में ऑपरेशन 'आवाज' चलाया जा रहा है. जिसके तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी जा रही है और इसके साथ ही कानून के बारे में भी बताया जा रहा है. साथ ही महिलाओं को किसी तरह की कोई परेशानी है तो उसकी भी जानकारी जुटाकर उन परेशानियों का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है.

अपराधों के प्रति आवाज बुलंद करने को लेकर महिलाओं को जागरूक कर रही निर्भया स्क्वॉड

ऑपरेशन 'आवाज' के तहत जयपुर पुलिस की निर्भया स्क्वॉड द्वारा राजधानी की महिलाओं को अपराध के प्रति आवाज बुलंद करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है, जिसके तहत प्रतिदिन शहर के अलग-अलग इलाकों में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. निर्भया स्क्वॉड की इंचार्ज एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि एक्शन अगेंस्ट वूमेन रिलेटेड क्राइम एंड अवेयरनेस फॉर जस्टिस के तहत महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी जा रही है.

यह भी पढ़ें- छात्र ने NEET के रिजल्ट में गड़बड़ी का किया दावा, एक्सपर्ट बोले ऐसा संभव नहीं

साथ ही उन्हें महिला अधिकारिता विभाग और राजस्थान पुलिस और जयपुर पुलिस की हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी जा रही है. यह भी बताया जा रहा है कि किसी भी अपराधी या अपराध के खिलाफ आवाज उठाने वाली महिला की जानकारी पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी. हेल्पलाइन नंबर पर जिस भी व्यक्ति के खिलाफ सूचना मिलेगी उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा. ऐसी महिलाएं जो अपराध के खिलाफ आवाज बुलंद नहीं कर पाती और शोषण का शिकार होती हैं, उन्हें ऑपरेशन आवाज के तहत मजबूत और सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

जयपुर. राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय के निर्देशन पर पूरे प्रदेश में ऑपरेशन 'आवाज' चलाया जा रहा है. जिसके तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी जा रही है और इसके साथ ही कानून के बारे में भी बताया जा रहा है. साथ ही महिलाओं को किसी तरह की कोई परेशानी है तो उसकी भी जानकारी जुटाकर उन परेशानियों का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है.

अपराधों के प्रति आवाज बुलंद करने को लेकर महिलाओं को जागरूक कर रही निर्भया स्क्वॉड

ऑपरेशन 'आवाज' के तहत जयपुर पुलिस की निर्भया स्क्वॉड द्वारा राजधानी की महिलाओं को अपराध के प्रति आवाज बुलंद करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है, जिसके तहत प्रतिदिन शहर के अलग-अलग इलाकों में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. निर्भया स्क्वॉड की इंचार्ज एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि एक्शन अगेंस्ट वूमेन रिलेटेड क्राइम एंड अवेयरनेस फॉर जस्टिस के तहत महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी जा रही है.

यह भी पढ़ें- छात्र ने NEET के रिजल्ट में गड़बड़ी का किया दावा, एक्सपर्ट बोले ऐसा संभव नहीं

साथ ही उन्हें महिला अधिकारिता विभाग और राजस्थान पुलिस और जयपुर पुलिस की हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी जा रही है. यह भी बताया जा रहा है कि किसी भी अपराधी या अपराध के खिलाफ आवाज उठाने वाली महिला की जानकारी पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी. हेल्पलाइन नंबर पर जिस भी व्यक्ति के खिलाफ सूचना मिलेगी उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा. ऐसी महिलाएं जो अपराध के खिलाफ आवाज बुलंद नहीं कर पाती और शोषण का शिकार होती हैं, उन्हें ऑपरेशन आवाज के तहत मजबूत और सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.