जयपुर. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देशन में पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वॉड टीम ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष अभियान 'आवाज' चला रखा है. जिसके तहत जयपुर कमिश्नरेट के लूणियावास इलाके में 'अपनी बात' कार्यक्रम आयोजित किया गया.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया स्क्वॉड टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीना ने बताया कि, इस कार्यक्रम में माध्यम से महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध, इन अपराधों के दुष्परिणाम और महिलाओं के अधिकारों से संबंधित बने कानूनों के बारे में जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम के माध्यम से कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूकता और युवाओं को नारी सम्मान के महत्व को समझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. हमारा उद्देश्य नारी को शक्तिशाली बनाना है. नारी का सम्मान हो इसके लिये निर्भया टीम ने ईंट-भट्टों पर काम करने वाली गृहिणी महिलाओं को जागरूक किया है.
ये भी पढ़ेंः Special: शिक्षा महकमे ने छात्रों के हक का अधूरा निवाला ही उन तक पहुंचाया
निर्भया स्क्वॉड टीम ऑपरेशन आवाज के तहत आम महिलाओं से मिलकर उन्हें प्रेरित कर रही हैं कि यदि आपके साथ कोई भी अपराध हो तो डरें नहीं, अपनी आवाज उठाएं. किसी भी प्रकार के अपराध को सहन ना करें. बिना डरें पुलिस को अपनी बात कहें. कोई भी परेशानी हो तो महिला हेल्पलाईन नंबर 1090 पर सूचित करें. इसमें आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी.