जयपुर. प्रदेश में नवंबर का महीना खत्म होने के साथ ही तेज सर्दी का दौर शुरू हो गया था, जिसके बाद रात के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी. लेकिन एक बार फिर अब रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की उछाल देखने को मिली है. राजधानी के पारे की बात की जाए तो बुधवार रात तापमान 9.6 डिग्री दर्ज किया गया था.
वहीं गुरुवार रात को तापमान में 2 डिग्री की उछाल देखने को मिली और तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया. राज्य के सबसे ठंडे स्थान सीकर का तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया है. ऐसे में जहां प्रदेश के 1 दर्जन से अधिक शहरों का तापमान 10 डिग्री के नीचे आ गया था. वहीं अब एक बार फिर तापमान 10 डिग्री तक पहुंच गया है, जिसका असर लगातार दिन के तापमान में भी बना हुआ है.
बता दें कि प्रदेश में केवल एक रात पहले ही 3 शहरों का तापमान केवल 10 डिग्री के ऊपर था. ऐसे में तापमान में अचानक वृद्धि देखने को मिली. माउंटआबू का तापमान बुधवार रात जहां 6 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं गुरुवार रात को तापमान भी 10 डिग्री तक पहुंच गया.
पढ़ें: जयपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, दुकान में रखा 2 लाख की नकदी से भरा बैग पलक झपकते ही गायब
मौसम विभाग का मानना है कि हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ का असर लगातार राजस्थान प्रदेश पर बना हुआ है. जिसके चलते उत्तरी हवाओं के कारण रात के तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले 2 दिनों तक प्रदेश में अब मौसम शुष्क रहेगा.