ETV Bharat / city

लॉकडाउन: NFSA लाभार्थियों को अप्रैल-मई में 2 बार मिलेगा फ्री गेहूं

राजधानी के अन्त्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएल और अन्य श्रेणी के लिए एक राहत भरी खबर है. जहां लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत भी अप्रैल और मई माह में निःशुल्क गेहूं का वितरण किया जाएगा.

दो बार मिलेगा निःशुल्क गेहूं,  free wheat twice in month
दो बार मिलेगा निःशुल्क गेहूं
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 11:36 PM IST

जयपुर. प्रदेश के अन्त्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएल और अन्य श्रेणी के लाभार्थी जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित है, उन्हें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत भी अप्रैल और मई माह में निःशुल्क गेहूं का वितरण किया जाएगा.

इस तरह प्रदेश के खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को अप्रैल और मई माह में दो बार निशुल्क गेहूं प्राप्त हो सकेगा. प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत आवंटित गेहूं का वितरण 15 अप्रैल के बाद में शुरू किया जाएगा.

खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित बीपीएल, स्टेट बीपीएल और द्वितीय श्रेणी पीएचएच को 5 किलोग्राम गेहूं प्रति व्यक्ति प्रति माह और अन्त्योदय परिवार को 35 किलो प्रति माह गेहूं निःशुल्क वितरण किया जाता है.

इसी तरह कोविड-19 (कोरोना वायरस) के कारण भारत सरकार द्वारा घोषित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को श्रेणीवार उतना ही गेहूं का अतिरिक्त वितरण किया जाएगा.

अप्रैल और मई माह के गेहूं का किया आवंटन

खाद्य मंत्री रमेश मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अप्रैल और मई माह के गेहूं का आवंटन कर दिया गया है. जिसका उठाव भारत सरकार के निर्देशानुसार 30 अप्रैल से पहले शत-प्रतिशत करना होगा. उन्होंने बताया कि अप्रैल माह के गेहूं का वितरण 15 अप्रैल से प्रारम्भ किए जाने के संबंध में समस्त जिला रसद अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रदेश के एनएफएसए के लाभार्थियों को दो माह अप्रैल और मई के लिए 4 लाख 46 हजार 599 मैट्रिक टन गेहूं का आवंटन कर दिया गया है.

जयपुर. प्रदेश के अन्त्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएल और अन्य श्रेणी के लाभार्थी जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित है, उन्हें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत भी अप्रैल और मई माह में निःशुल्क गेहूं का वितरण किया जाएगा.

इस तरह प्रदेश के खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को अप्रैल और मई माह में दो बार निशुल्क गेहूं प्राप्त हो सकेगा. प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत आवंटित गेहूं का वितरण 15 अप्रैल के बाद में शुरू किया जाएगा.

खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित बीपीएल, स्टेट बीपीएल और द्वितीय श्रेणी पीएचएच को 5 किलोग्राम गेहूं प्रति व्यक्ति प्रति माह और अन्त्योदय परिवार को 35 किलो प्रति माह गेहूं निःशुल्क वितरण किया जाता है.

इसी तरह कोविड-19 (कोरोना वायरस) के कारण भारत सरकार द्वारा घोषित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को श्रेणीवार उतना ही गेहूं का अतिरिक्त वितरण किया जाएगा.

अप्रैल और मई माह के गेहूं का किया आवंटन

खाद्य मंत्री रमेश मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अप्रैल और मई माह के गेहूं का आवंटन कर दिया गया है. जिसका उठाव भारत सरकार के निर्देशानुसार 30 अप्रैल से पहले शत-प्रतिशत करना होगा. उन्होंने बताया कि अप्रैल माह के गेहूं का वितरण 15 अप्रैल से प्रारम्भ किए जाने के संबंध में समस्त जिला रसद अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रदेश के एनएफएसए के लाभार्थियों को दो माह अप्रैल और मई के लिए 4 लाख 46 हजार 599 मैट्रिक टन गेहूं का आवंटन कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.