- किसान आंदोलन को लेकर हनुमान बेनीवाल की अहम बैठक आज
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल आज पार्टी पदाधिकारियों की अहम बैठक लेंगे. ये बैठक दोपहर 12:30 जलालूपुरा स्थित सरकारी क्वार्टर में होगी. बताया जा रहा है कि इस बैठक में बेनीवाल किसान आंदोलन और अन्य संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
- गहलोत सरकार के बजट को लेकर वित्त सचिव अखिल अरोड़ा के नेतृत्व में बैठक आज
गहलोत सरकार के फरवरी में प्रस्तावित बजट को लेकर आज वित्त सचिव अखिल अरोड़ा के नेतृत्व में बैठक होगी. इस बैठक में बजट की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी.
- चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा का भीलवाड़ा दौरा आज
अशोक गहलोत सरकार के दो साल पूरे होने पर डॉ. रघु शर्मा आज भीलवाड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे. बता दें चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा भीलवाड़ा जिले के प्रभारी भी हैं.
- प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा और बीडी कल्ला का बीकानेर दौरा आज
अशोक गहलोत सरकार के दो साल पूरे होने पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और बीडी कल्ला आज बीकाने दौरा पर रहेंगे, जहां वो सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराएंगे.
- मंत्री सुखराम विश्नोई का बाड़मेर दौरा आज
अशोक गहलोत सरकार के दो साल पूरे होने पर मंत्री सुखराम विश्नोई आज बाड़मेर दौरे पर रहेंगे, जहां वो जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
- मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और उदयलाल आंजना का उदयपुर दौरा आज
अशोक गहलोत सरकार के दो साल पूरे होने पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और उदयलाल आंजना आज उदयपुर जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां वो सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराएंगे और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
- 'छत्तीसगढ़ के नवा बिहान' कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 'छत्तीसगढ़ के नवा बिहान' कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने निवास से शामिल होंगे.
- राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति की रायपुर में दो दिवसिया बैठक आज
राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति की आज रायपुर में बैठक आयोजित की गई है. ये बैठक रायपुर में दो दिनों तक चलेगी, जिसमें किसान संगठनों द्वारा अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
- सीएम जयराम ठाकुर के दिल्ली दौरे का आज तीसरा दिन
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दिल्ली दौरे का तीसरा दिन है.
- मध्यप्रदेश कांग्रेस आज कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदेशभर में करेगी प्रदर्शन
मध्यप्रदेश कांग्रेस, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम और कृषि कानूनों के खिलाफ आज पूरे दिन प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहेंगे.