जयपुर. 2019 को अलविदा कहकर 2020 आ गया है और इसके साथ ही नए साल की शुरुआत हो चुकी है. नए साल का पूरा देश जश्न मना रहा है. राजधानी में भी जोर शोर से लोगों ने न्यू ईयर मनाया.
सभी ने अपने-अपने अंदाज में इस नए साल को मनाया. कईओ ने पार्टी एन्जॉय करके नए साल का स्वागत किया. को कई लोगों ने 12 बजते ही लोगों ने आतिशबाजी करके एक दूसरे को न्यू ईयर विश किया. गुलाबी नगरी के सभी होटल्स में देशी विदेशी मेहमानों के लिए नए साल के विशेष आयोजन किए गए. देशी-विदेशी मेहमानों ने जहां जमकर डांस किया, तो वहीं अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों का जायका लिया.
न्यू ईयर का सबको बेसब्री से इंतजार था और वो इंतजार खत्म हु. सभी लोगों ने नए साल का स्वागत धूमधाम के साथ किया, तो वहीं लोगों ने संकल्प भी लिया. लोगों ने कहा कि देश सहित सभी लोग स्वस्थ्य रहे. इसी बीच कई लोगों ने घरों में ही परिवार के साथ नए साल का स्वागत किया. गुलाबी शहर की गुलाबी सर्दी के बीच भी लोग जमकर जश्न मनाते नजर आए. नए साल पर लोगों ने संकल्प भी लिया. लोगों ने हेल्थी ईयर का संकल्प लिया. लोगों ने कहा कि नया साल सबके लिए हेल्थी रहे, सब अमन चैन से रहें.