जयपुर. दीपावली के त्यौहार से पहले अपने घर जाने वाले यात्रियों की ट्रेनों में ज्यादा भीड़ होने को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल रेल सेवा का संचालन करने का निर्णय लिया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 82473 बीकानेर- बांद्रा टर्मिनल सुविधा स्पेशल 2 नवंबर को बीकानेर से 12:15 बजे रवाना होगी. जो 3 नवंबर को शाम 16 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन वाया चूरू, सीकर, जयपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, बोरीवली होकर संचालित की जाएगी.
वहीं गाड़ी संख्या 04732 बांद्रा टर्मिनस- बीकानेर स्पेशल रेल सेवा 3 नवंबर को बांद्रा टर्मिनल से शाम 17:35 बजे रवाना होकर 4 नवंबर को रात 23:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी. बता दें कि इस ट्रेन में 7 थर्ड एसी, 13 द्वितीय शयनयान, 2 पावरकार डिब्बों सहित कुल 22 कोच होंगे.
पढ़ें- प्रदेश के 12 से अधिक शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री के पार, रात के तापमान में भी उछाल
डिब्रूगढ़- लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में थर्ड एसी डिब्बे की बढ़ोतरी
रेलवे प्रशासन ने ज्यादा यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है. गाड़ी संख्या 15909/15910 डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में डिब्रूगढ़ से 1 नवंबर तक और लालगढ़ से 1 नवंबर से 4 नवंबर तक एक थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.