जयपुर. नाहरगढ़ की पहाड़ियों पर होने वाले हादसों को रोकने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने नई पहल की है. जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने नाहरगढ़ की पहाड़ियों पर उन पॉइंट को चिन्हित किया जहां पर सर्वाधिक हादसे घटित होते हैं. एक्सीडेंटल पॉइंट्स को चिन्हित करने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने उसके बारे में वन विभाग को भी जानकारी दी है.
बता दें कि वन विभाग की ओर से जब इस और कोई पहल नहीं की गई तो फिर ट्रैफिक पुलिस की ओर से ही हादसों पर लगाम लगाने के लिए पहल की गई है. पुलिस ने चिन्हित किए गए एक्सीडेंटल पॉइंट्स पर 2 से 3 फीट की ऊंचाई तक मिट्टी के कट्टे लगा दिए है. इसके साथ ही शार्प टर्न की जानकारी के लिए पेड़ों और चट्टानों पर रिफ्लेक्टर्स लगाए गए ताकि रात के समय में वाहन चालकों को शार्प टर्न के बारे में पता चल सके.
पढ़ेंः मौसम का असर Airport पर भी, कई Flights अपने निर्धारित समय के मुताबिक लेट से उड़ान भरी
ट्रैफिक पुलिस की गई इस नई पहल के चलते नाहरगढ़ की पहाड़ियों पर होने वाले हादसों में कमी आई है. डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि मिट्टी के कट्टे लगाए जाने के बाद से नाहरगढ़ की पहाड़ी पर कोई भी हादसा नहीं हुआ ना ही किसी व्यक्ति की मौत हुई है. नारगढ़ की पहाड़ियों पर हादसों में कमी आई है जो कि जयपुर ट्रैफिक पुलिस के लिए हर्ष का विषय है.