जयपुर. प्रदेश में कोरोना संरक्रम के मालमे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को प्रदेश में 152 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मरीजों का आंकड़ा 3579 पहुंच गया है. वहीं 4 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर कुल 103 हो गई है.
प्रदेश में कोरोना के नए मामले
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 9 मामले अजमेर से, 2 अलवर से , 4 भीलवाड़ा से , 10 चित्तौड़गढ़ से, 34 जयपुर से, 2 झालावाड़ से, 9 जोधपुर से , 1 करौली से, 9 कोटा से, 5 पाली से, 6 राजसमंद से, 1 सीकर से, 1 सिरोही और सबसे ज्यादा 59 मामले उदयपुर से सामने आए हैं.
प्रदेश में कोरोना के कुल मामले
प्रदेश भर में कोरोना के अब तक 3579 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें अजमेर से 196, अलवर से 20, बांसवाड़ा से 66, बारां से 1, बाड़मेर से 3, भरतपुर से 116, भीलवाड़ा से 43, बीकानेर से 38, चितौड़गढ़ से 126, चूरू से 14, दौसा से 21, धौलपुर से 21, डूंगरपुर से 9, हनुमानगढ़ से 11, जयपुर से 1145, जैसलमेर से 35, जालौर से 4, झालावाड़ से 47, झुंझुनू से 42, जोधपुर से 851, करौली से 5, कोटा से 232, नागौर से 119 पाली से 55, प्रतापगढ़ से 4, राजसमंद से 13, सवाई माधोपुर से 9, सीकर से 9, सिरोही से 2, टोंक से 136 और उदयपुर से 79 मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा बीएसएफ के 42 जवान भी पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं ईरान से लाए गए भारतीयों में से 61 लोग इटली से और अन्य राज्यों के 2 मरीज अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं.
सैंपलिंग के आंकडे़ं
प्रदेश में बड़े पैमाने पर सैंपलिंग की जा रही है. अब तक 1,52,245 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिसमें 1,46,198 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 2,468 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वहीं 2011 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद 1770 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. मौजूदा वक्त में 1465 एक्टिव केस हैं.
एसएमएस अस्पताल में तीन चिकित्सक पॉजिटिव
अब कोरोना वारियर्स भी लगातार संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. सवाई मानसिंह अस्पताल में शुक्रवार को 3 चिकित्सक पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें 2 रेजिडेंट और 1 असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल हैं. इसके अलावा अस्पताल में सिक्योरिटी का जिम्मा संभाल रहे एक एक्स सर्विसमैन की मौत भी हो गई है.
दरअसल, ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने एहतियात के तौर पर मृतक का कोरोना टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है.