ETV Bharat / city

SPECIAL: कोरोना जांच में जोधपुर ने दुनिया के कई बड़े देशों को इस फॉर्मूले के आधार पर पछाड़ा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट.. - जोधपुर में कोरोना

जोधपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन लगातार कोरोना की टेस्टिंग बढ़ा रहा है. जिला प्रशासन की इस प्रयास से जोधपुर में कोरोना की जांच का औसत करोना प्रभावित कई देशों के औसत से लगभग दोगुना है.

rajasthan news  covid-19  जोधपुर में कोरोना की जांच
जोधपुर में कोरोना की जांच औसत ज्यादा
author img

By

Published : May 8, 2020, 9:16 PM IST

Updated : May 9, 2020, 10:02 AM IST

जोधपुर. जिले में कोरोना वायरस के दर्जनों नए पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. इससे रोगियों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है लेकिन कोरोना के संक्रमण को काबू में करने के लिए एकमात्र जरिया ज्यादा से ज्यादा मरीजों की जांच ही है. यही कारण है कि जोधपुर के जिला प्रशासन ने इसे अपनी रणनीति का एक अहम हिस्सा बनाया है. इसलिए जोधपुर में कोरोना की जांच का औसत करोना प्रभावित कई देशों के औसत से लगभग दोगुना है.

जोधपुर में कोरोना की जांच औसत ज्यादा
  • जोधपुर में कोरोना जांच औसत संक्रमित देशों से भी ज्यादा
  • यह औसत भारत के कई राज्यों में होने वाली दस लाख लोगों की प्रतिदिन जांच से भी ज्यादा है.
  • अब तक जोधपुर में पॉजिटिव केसों की संख्या 851
  • जोधपुर में अबतक 16 लोगों की कोरोना से मौत
  • 268 कोरोना संक्रमित अब तक हुए ठीक
    rajasthan news  covid-19  जोधपुर में कोरोना की जांच
    कोरोना जांच के लिए सैंपल लेते डॉक्टर

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित बताते हैं कि जब तक कि प्रत्येक पूर्णांक मरीज की जांच नहीं हो जाती, हम इस बात का पता नहीं लगा सकते कि वह संक्रमण कहां से लाया है. ऐसे में केवल मात्र अग्रेसिव टेस्टिंग से ही हम कोराना की चेन को तोड़ सकते हैं क्योंकि बिना जांच के कोरोना के फैलाव की जांच का पता नहीं चल सकता है.

हमारी टीमें लगातार संदिग्ध रोगियों की पहचान कर सैंपल ले रही है. जोधपुर में 22 मार्च को पहला केस आया था. वहीं करीब पचास दिनों में 26 हजार लोगों की जांच हुई है. जोधपुर में अब तक 845 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. जिले की साल 2011 की जनगणना के अनुसार जनंसख्या 10.50 लाख है.

rajasthan news  covid-19  जोधपुर में कोरोना की जांच
प्रति 10 लाख लोगों पर रोजाना 1000 भी ज्यादा जांच का औसत

यह भी पढ़ें. SPECIAL: खुद जूझ रहे लाइलाज बीमार से, लेकिन कोरोना वॉरियर्स की सलामती के लिए तैयार कर रहें विशेष काढ़ा

जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के प्रयास से जोधपुर में कोरोना की जांच लगातार हो रही है. जिस कारण से दिनोंदिन कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. टेस्टिंग के कारण समय पर पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो पा रही है. जिससे उन्हें समय रहते इलाज मिल पाएगा.

वहीं संक्रमण को दूसरे लोगों में और फैलने से रोका जा सकेगा. जोधपुर प्रशासन की इन प्रयासों से जिला कोरोना संक्रमण को तोड़ने के प्रयास में जुटा है. वहीं लगता है जल्दी ही जोधपुर कोरोना मुक्त हो जाएगा.

rajasthan news  covid-19  जोधपुर में कोरोना की जांच
जिला प्रशासन ने जांच के लिए बनाई विभिन्न स्तरों पर टीमें

जोधपुर. जिले में कोरोना वायरस के दर्जनों नए पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. इससे रोगियों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है लेकिन कोरोना के संक्रमण को काबू में करने के लिए एकमात्र जरिया ज्यादा से ज्यादा मरीजों की जांच ही है. यही कारण है कि जोधपुर के जिला प्रशासन ने इसे अपनी रणनीति का एक अहम हिस्सा बनाया है. इसलिए जोधपुर में कोरोना की जांच का औसत करोना प्रभावित कई देशों के औसत से लगभग दोगुना है.

जोधपुर में कोरोना की जांच औसत ज्यादा
  • जोधपुर में कोरोना जांच औसत संक्रमित देशों से भी ज्यादा
  • यह औसत भारत के कई राज्यों में होने वाली दस लाख लोगों की प्रतिदिन जांच से भी ज्यादा है.
  • अब तक जोधपुर में पॉजिटिव केसों की संख्या 851
  • जोधपुर में अबतक 16 लोगों की कोरोना से मौत
  • 268 कोरोना संक्रमित अब तक हुए ठीक
    rajasthan news  covid-19  जोधपुर में कोरोना की जांच
    कोरोना जांच के लिए सैंपल लेते डॉक्टर

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित बताते हैं कि जब तक कि प्रत्येक पूर्णांक मरीज की जांच नहीं हो जाती, हम इस बात का पता नहीं लगा सकते कि वह संक्रमण कहां से लाया है. ऐसे में केवल मात्र अग्रेसिव टेस्टिंग से ही हम कोराना की चेन को तोड़ सकते हैं क्योंकि बिना जांच के कोरोना के फैलाव की जांच का पता नहीं चल सकता है.

हमारी टीमें लगातार संदिग्ध रोगियों की पहचान कर सैंपल ले रही है. जोधपुर में 22 मार्च को पहला केस आया था. वहीं करीब पचास दिनों में 26 हजार लोगों की जांच हुई है. जोधपुर में अब तक 845 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. जिले की साल 2011 की जनगणना के अनुसार जनंसख्या 10.50 लाख है.

rajasthan news  covid-19  जोधपुर में कोरोना की जांच
प्रति 10 लाख लोगों पर रोजाना 1000 भी ज्यादा जांच का औसत

यह भी पढ़ें. SPECIAL: खुद जूझ रहे लाइलाज बीमार से, लेकिन कोरोना वॉरियर्स की सलामती के लिए तैयार कर रहें विशेष काढ़ा

जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के प्रयास से जोधपुर में कोरोना की जांच लगातार हो रही है. जिस कारण से दिनोंदिन कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. टेस्टिंग के कारण समय पर पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो पा रही है. जिससे उन्हें समय रहते इलाज मिल पाएगा.

वहीं संक्रमण को दूसरे लोगों में और फैलने से रोका जा सकेगा. जोधपुर प्रशासन की इन प्रयासों से जिला कोरोना संक्रमण को तोड़ने के प्रयास में जुटा है. वहीं लगता है जल्दी ही जोधपुर कोरोना मुक्त हो जाएगा.

rajasthan news  covid-19  जोधपुर में कोरोना की जांच
जिला प्रशासन ने जांच के लिए बनाई विभिन्न स्तरों पर टीमें
Last Updated : May 9, 2020, 10:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.