जयपुर. बीते कुछ समय से प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या भी लगातार बढ़ना शुरू हो चुकी है. हालांकि, बीते 24 घंटों में किसी भी मरीज की मौत कोरोना संक्रमण के चलते नहीं हुई है. रविवार को धौलपुर जिले से सर्वाधिक संक्रमण के मामले दर्ज किए गए (Maximum corona cases registered in Dholpur) हैं.
रविवार को प्रदेश में एक बार फिर संक्रमण बढ़ता दिखाई दिया. प्रदेश से संक्रमण के 91 नए मामले देखने को मिले हैं. सर्वाधिक मामले धौलपुर और जयपुर जिले से आए. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अलवर से 7, बीकानेर से 1, दौसा से 2, धौलपुर से 55, जयपुर से 17, झालावाड़ से 2, जोधपुर से 1, नागौर से 1, पाली से 3, सीकर से 1 और उदयपुर से संक्रमण का 1 मामला देखने को मिला. इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 538 पहुंच गई है. कुल आंकड़ों की बात करें तो अब तक प्रदेश से संक्रमण के 1284221 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 9553 मरीजों की मौत इस बीमारी के चलते हो चुकी है.