जयपुर. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किए गए दोपहर तक के आंकड़ों पर कुल 47 नए मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं और जोधपुर में एक व्यक्ति की मौत हुई बीमारी के चलते हुई है. वहीं अब प्रदेश का कुल आंकड़ा 430 तक पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें-जोधपुर में Corona से पहली मौत, मरने के बाद बुजुर्ग की रिपोर्ट आई पॉजिटव
चिकित्सा विभाग का कहना है कि यह चिकित्सक डोर टू डोर सर्वे का कार्य कर रहा था. वही सबसे अधिक मामले अब तक राजधानी जयपुर में देखने को मिले हैं. जयपुर में अब तक कुल 140 मरीज सामने आ चुके हैं. जयपुर के रामगंज के अलावा घाट गेट ,नाहरी का नाका से भी मामले सामने आए हैं
आंकड़ों की बात करें तो अजमेर से 5 अलवर से 5 बांसवाड़ा से 12 भरतपुर से 8 भीलवाड़ा से 27 बीकानेर से 20 चूरू से 11 दौसा से 6 धौलपुर से 1 डूंगरपुर से 5 जयपुर से 140 जैसलमेर से 19 झुंझुनू से 31 जोधपुर से 34 करौली से 2 पाली से 2 सीकर से 1 टोंक से 27 उदयपुर से 4 प्रतापगढ़ से 2 नागौर से 1 कोटा से 15 झालावाड़ से 9 और बाड़मेर से एक मामला देखने को मिला है इसके अलावा ईरान से लाए गए भारतीयों में से 40 लोग और इटली से 2 लोग अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं