जयपुर. एनसीपी प्रमुख शरद पवार आज शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान पहुंचे. शरद पवार एनसीपी के राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल के साथ विशेष विमान से दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. जयपुर एयरपोर्ट पर एनसीपी कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का जमकर स्वागत किया. पुलिस के आलाधिकारी भी जयपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. इस दौरान मीडिया ने महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक घमासान को लेकर पवार से सवाल पूछे लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
पढे़ं: फोन टैपिंग मामला: गजेंद्र सिंह शेखावत FIR की नौटंकी बंद करें और अपना वॉइस सैंपल दें: डोटासरा
राजस्थान एनसीपी के अध्यक्ष ने शरद पवार को अपनी कई मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा. जयपुर एयरपोर्ट से शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल कार से दौसा के लिए रवाना हो गए. दोनों नेता दौसा में एक निजी स्कूल के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. शरद पवार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाकात कर सकते हैं. दोनों नेताओं का आज रात को जयपुर से विशेष विमान से दिल्ली जाने का कार्यक्रम भी बताया जा रहा है.
पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र की सियासत में जबरदस्त उबाल आया हुआ है. पहले उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी कार का मुंबई पुलिस के ऑफिसर सचिन वाझे से कनेक्शन और फिर पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपए की वसूली करने के लिए पुलिस अधिकारियों पर दवाब बनाने का आरोप लगाया. जिसके बाद से महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार भाजपा के निशाने पर है.