ETV Bharat / city

मोदी-शाह पर आरोप लगाना कांग्रेस नेताओं की सस्ती लोकप्रियता बटोरने की फितरत : कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़

जयपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की ओर से केंद्र की मोदी सरकार और प्रधानमंत्री पर लगाए गए आरोपों पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पलटवार किया है.

nature of Congress leaders to accuse Modi-Shah: Rathore
मोदी-शाह पर आरोप लगाना कांग्रेस नेताओं की फितरत: राठौड़
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 9:15 PM IST

जयपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की ओर से केंद्र की मोदी सरकार और प्रधानमंत्री पर लगाए गए आरोपों का भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पलटवार किया है. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि मोदी और शाह पर अनर्गल आरोप लगाकर सस्ती लोकप्रियता बटोरना अब कांग्रेस नेताओं की फितरत बन गई है.



राठौड़ ने शुक्रवार को दिग्विजय सिंह की ओर से अडानी के गुजरात बंदरगाह पर पकड़ी गई ड्रग के दोषियों को केंद्र सरकार की ओर से बचाने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) पर आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने का बयान दिया था. जिस पर पलटवार करते हुए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि इस प्रकार की बयानबाजी कर सस्ती लोकप्रियता बटोरना कांग्रेस नेताओं की फितरत है. कांग्रेस नेता स्वयं काले काम कर दूसरों पर आरोप लगाने की नोटंकी करते हैं.

पढ़ें. जयपुर: रीट मामले में शिक्षामंत्री डोटासरा इस्तीफा देकर राजस्थान की जनता को अपने जन्मदिन पर रिटर्न गिफ्ट दें: AAP

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि कांग्रेस को आरएसएस का फोबिया है. इसलिए उनके नेता आरएसएस पर लगातार उल्टे-सीधे आरोप लगाते रहते हैं. उन्होंने कहा देश पर जब भी कोई विपत्ति आती है तब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता हमेशा देश के लिए तत्पर रहते हैं. संघ के कार्यकर्ता एक सैनिक की तरह बिना भेदभाव के समाज में हमेशा अपनी भूमिका निष्ठा से निभाते हैं. वहीं नेतृत्वहीन कांग्रेस एक परिवार के प्रति समर्पित बिखरे हुए संगठन से अधिक कुछ नहीं है.

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा आतंकियों का सम्मान और देशभक्तों को कोसना कांग्रेस के पतन का कारण है. कांग्रेस नेता आतंकियों के सम्मान में ’जी’ लगाते है और देशभक्तों को कोसते हैं. जो लोग देश को तोड़ने की बात करते है उन्हें पार्टी में शामिल किया जाता है. आज सोशल मीडिया के युग में देश का प्रत्येक नागरिक पूरी तरह जागरूक है और यह अच्छी तरह से समझता है कि कौन देश और देश के नागरिकों के हितों के बारे में सोचता है.

पढ़ें. 'ब्लूटूथ वाली हवाई चप्पल' के आविष्कार से नकल के इतिहास में गहलोत सरकार ने दर्ज कराया नाम : शेखावत

उन्होंने कहा पूरा देश जानता है कि मोदी सरकार दोषियों को माफ नहीं करती है. दोषियों पर लगातार सरकार की ओर से कार्रवाई की जा रही है. कांग्रेस नेता अर्नगल बयानबाजी कर देश की जनता को भ्रमित कर अपना व पार्टी का अस्तित्व बचाने का प्रयास कर रहें हैं.

जयपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की ओर से केंद्र की मोदी सरकार और प्रधानमंत्री पर लगाए गए आरोपों का भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पलटवार किया है. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि मोदी और शाह पर अनर्गल आरोप लगाकर सस्ती लोकप्रियता बटोरना अब कांग्रेस नेताओं की फितरत बन गई है.



राठौड़ ने शुक्रवार को दिग्विजय सिंह की ओर से अडानी के गुजरात बंदरगाह पर पकड़ी गई ड्रग के दोषियों को केंद्र सरकार की ओर से बचाने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) पर आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने का बयान दिया था. जिस पर पलटवार करते हुए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि इस प्रकार की बयानबाजी कर सस्ती लोकप्रियता बटोरना कांग्रेस नेताओं की फितरत है. कांग्रेस नेता स्वयं काले काम कर दूसरों पर आरोप लगाने की नोटंकी करते हैं.

पढ़ें. जयपुर: रीट मामले में शिक्षामंत्री डोटासरा इस्तीफा देकर राजस्थान की जनता को अपने जन्मदिन पर रिटर्न गिफ्ट दें: AAP

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि कांग्रेस को आरएसएस का फोबिया है. इसलिए उनके नेता आरएसएस पर लगातार उल्टे-सीधे आरोप लगाते रहते हैं. उन्होंने कहा देश पर जब भी कोई विपत्ति आती है तब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता हमेशा देश के लिए तत्पर रहते हैं. संघ के कार्यकर्ता एक सैनिक की तरह बिना भेदभाव के समाज में हमेशा अपनी भूमिका निष्ठा से निभाते हैं. वहीं नेतृत्वहीन कांग्रेस एक परिवार के प्रति समर्पित बिखरे हुए संगठन से अधिक कुछ नहीं है.

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा आतंकियों का सम्मान और देशभक्तों को कोसना कांग्रेस के पतन का कारण है. कांग्रेस नेता आतंकियों के सम्मान में ’जी’ लगाते है और देशभक्तों को कोसते हैं. जो लोग देश को तोड़ने की बात करते है उन्हें पार्टी में शामिल किया जाता है. आज सोशल मीडिया के युग में देश का प्रत्येक नागरिक पूरी तरह जागरूक है और यह अच्छी तरह से समझता है कि कौन देश और देश के नागरिकों के हितों के बारे में सोचता है.

पढ़ें. 'ब्लूटूथ वाली हवाई चप्पल' के आविष्कार से नकल के इतिहास में गहलोत सरकार ने दर्ज कराया नाम : शेखावत

उन्होंने कहा पूरा देश जानता है कि मोदी सरकार दोषियों को माफ नहीं करती है. दोषियों पर लगातार सरकार की ओर से कार्रवाई की जा रही है. कांग्रेस नेता अर्नगल बयानबाजी कर देश की जनता को भ्रमित कर अपना व पार्टी का अस्तित्व बचाने का प्रयास कर रहें हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.