जयपुर. ऑल इंडिया मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन की ओर से राजधानी में 15 और 16 दिसंबर को राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 25 राज्यों के एसोसिएशन प्रतिनिधि और ड्राइविंग स्कूल संचालक भाग लेंगे. अधिवेशन में केंद्र की ओर से प्रस्तावित संशोधित मोटर व्हीकल रूल्स 2019 में ड्राइविंग स्कूल से संबंधित बनने वाले रूल्स के बारे में चर्चा की जाएगी.
जयपुर मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और विशिष्ट अतिथि परिवहन राज्य मंत्री अशोक चांदना होंगे. इसकी अध्यक्षता परिवहन शासन सचिव और आयुक्त राजेश यादव के द्वारा की जाएगी.
पढ़ेंः जयपुरः दुष्कर्म कांड के हैवानों को फांसी देने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे रेजिडेंट डॉक्टर
गिरीश शर्मा का कहना है कि अधिवेशन का मुख्य एजेंडा ड्राइविंग स्कूलों की सड़क हादसों में क्या भूमिका होनी चाहिए? स्कूल के नियम कायदे क्या हो? ड्राइविंग स्कूलों का उपयोग में सरकार किस तरह ले सकती है? इन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही उन्होंने रूल्स के लिए बन रहे ड्राफ्ट के मसौदे में अधिवेशन में आने वाले सुझावों को शामिल करने की मांग भी की है.