जयपुर. प्रदेश भाजपा में हाल ही में नियुक्त किए गए संभाग और जिले के प्रभारियों की पहली बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी. सतीश की खरी-खरी सुनने को मिली. बैठक को संबोधित करते हुए वी. सतीश ने यह साफ कर दिया कि सभी प्रभारी अब दिल की नहीं, बल्कि दल के बारे में सोचे और उसी के अनुरूप काम करें.
वी. सतीश ने कहा कि यह जिम्मेदारी मिलने के बाद आपका पहला कर्तव्य अपनी पार्टी के हित की सोचकर निर्णय लेना है. संबोधन के दौरान वी. सतीश ने कहा कि पार्टी में व्यक्ति नहीं पार्टी विचारधारा प्रथम रहती है. इस बैठक के लिए खास तौर पर दिल्ली से आए राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी. सतीश ने सभी संभाग और जिलों के संगठन प्रभारियों को समझाया.
पढ़ें- आज विरोधी भी यदि PM के कार्यक्रम को सुनते तो वे अपने मन की बात भूल जातेः पूनिया
सतीश ने प्रभारियों को कहा कि वो अपने प्रवास के दौरान एक तरफा संवाद ना रखें, बल्कि निचले स्तर तक कार्यकर्ताओं को सुनें और पार्टी की बात पहुंचाए. मतलब साफ है कि सतीश ने अपने संबोधन के दौरान तमाम बातें कह दी जो मौजूदा परिस्थितियों में पार्टी पदाधिकारियों तक पहुंचाना जरूरी था.
बैठक को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने भी संबोधित किया. पूनिया ने संबोधन में जिला और संभाग के संगठन प्रभारियों को केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को निचले स्तर तक पहुंचाने की बात कही. साथ ही यह भी कहा कि यह तमाम प्रभारी संगठन के आंख और कान हैं. बैठक में हाल ही में नियुक्त किए गए संभाग और संगठनात्मक रूप से बनाए गए जिलों के प्रभारी शामिल हुए.