जयपुर. राजस्थान में 4 सीटों पर होने वाले राज्यसभा के चुनाव के लिए भाजपा ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बतौर प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी (Tomar appointed incharge of Rajasthan Rajya Sabha elections) है. वहीं राजस्थान से आने वाले जोधपुर सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को हरियाणा राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रभारी बनाया गया है. माना जा रहा है कि बीजेपी विधायकों के प्रशिक्षण शिविर के रूप में होने वाली बाड़ेबंदी के दौरान भी तोमर जयपुर आएंगे.
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए 4 राज्यों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति (Incharge for 4 states appointed by BJP) की. इसमें राजस्थान की जिम्मेदारी केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मिली. इसी तरह केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी को कर्नाटक और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है. गौरतलब है कि राजस्थान की 4 राज्यसभा सीटों के लिए कुल 5 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनमें बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी और भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ सुभाष चंद्रा भी शामिल हैं. इसी तरह कांग्रेस ने यहां 3 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं जिनमें मुकुल वासनिक, रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रमोद तिवाड़ी शामिल हैं.