जयपुर. राजस्थान में चल रही सियासी उथल-पुथल के बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत के नाटक का पर्दाफाश हो चुका है. उन्होंने कहा कि जो खुद दूसरे दल के विधायकों की खरीद-फरोख्त करके दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं, उन्हें दूसरों पर मनगढ़ंत आरोप लगाने का कोई हक नहीं है. सोमवार को बेनीवाल ने ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर यह जुबानी हमला बोला.
-
राजस्थान में अपराध चरम पर है,विकास के कोई कार्य हुए नही और अपने कृतव्य को भुलाकर सीएम @ashokgehlot51
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जी हफ्ते में 4 दिन दिल्ली में खुद की कुर्सी बचाने में लगे रहते है और 18 महीनों से दिल्ली में उनकी परिक्रमा लगाने का क्रम से लगातार जारी है !
">राजस्थान में अपराध चरम पर है,विकास के कोई कार्य हुए नही और अपने कृतव्य को भुलाकर सीएम @ashokgehlot51
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 13, 2020
जी हफ्ते में 4 दिन दिल्ली में खुद की कुर्सी बचाने में लगे रहते है और 18 महीनों से दिल्ली में उनकी परिक्रमा लगाने का क्रम से लगातार जारी है !राजस्थान में अपराध चरम पर है,विकास के कोई कार्य हुए नही और अपने कृतव्य को भुलाकर सीएम @ashokgehlot51
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 13, 2020
जी हफ्ते में 4 दिन दिल्ली में खुद की कुर्सी बचाने में लगे रहते है और 18 महीनों से दिल्ली में उनकी परिक्रमा लगाने का क्रम से लगातार जारी है !
पढ़ें- राजस्थान का सियासी घमासानः राजनीतिक उठापटक के बीच क्या रहा दिनभर का घटनाक्रम, जानें एक क्लिक में...
सांसद बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में जब सरकार बनी तब सचिन पायलट ही मुख्यमंत्री पद के असली हकदार थे क्योंकि चुनाव उनके नेतृत्व में ही लड़ा गया था. लेकिन अशोक गहलोत ने दिल्ली में लगातार परिक्रमा करके और वहां के कुछ नेताओं की हाजिरी लगाते-लगाते मुख्यमंत्री का पद हासिल कर लिया.
-
.@ashokgehlot51
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जी को खुद की पार्टी के विधायकों पर ही भरोसा नही रहा ऐसे में पुलिस व अन्य माध्यमो से वो @INCRajasthan के विधायकों पर दबाव बना रहे है,उनकी बाड़ाबंदी कर रहे है, गहलोत जी आपमे जरा सी भी नैतिकित बची है तो आपको खुद आगे आकर त्याग पत्र दे देना चाहिए !@RLPINDIAorg
">.@ashokgehlot51
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 13, 2020
जी को खुद की पार्टी के विधायकों पर ही भरोसा नही रहा ऐसे में पुलिस व अन्य माध्यमो से वो @INCRajasthan के विधायकों पर दबाव बना रहे है,उनकी बाड़ाबंदी कर रहे है, गहलोत जी आपमे जरा सी भी नैतिकित बची है तो आपको खुद आगे आकर त्याग पत्र दे देना चाहिए !@RLPINDIAorg.@ashokgehlot51
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 13, 2020
जी को खुद की पार्टी के विधायकों पर ही भरोसा नही रहा ऐसे में पुलिस व अन्य माध्यमो से वो @INCRajasthan के विधायकों पर दबाव बना रहे है,उनकी बाड़ाबंदी कर रहे है, गहलोत जी आपमे जरा सी भी नैतिकित बची है तो आपको खुद आगे आकर त्याग पत्र दे देना चाहिए !@RLPINDIAorg
उन्होंने गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा कि अशोक गहलोत स्वयं अपनी पार्टी के विधायकों का भरोसा खो चुके हैं. ऐसे में वो कई विधायकों को पुलिस के बल पर लेकर आए और बदले की भावना से कार्रवाई करते हुए विधायकों पर मुकदमे दर्ज करवा दिए और अधिकतर विधायकों को होटल में बंद कर दिय. बेनीवाल ने कहा कि गहलोत के स्वयं के द्वारा प्रायोजित इस घटनाक्रम को जनता जान चुकी है. ऐसे में थोड़ी सी नैतिकता बची है तो मुख्यमंत्री को आगे आना चाहिए.
-
राजस्थान में 2018 के विधानसभा चुनावो के बाद जब सरकार का गठन हुआ तब श्री @SachinPilot ही सीएम पद के असली हकदार थे,मगर दिल्ली में कुछ नेताओं की परिक्रमा व चाटुकारिता करके गहलोत जी सीएम बन गए !@RLPINDIAorg @BJP4Rajasthan
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राजस्थान में 2018 के विधानसभा चुनावो के बाद जब सरकार का गठन हुआ तब श्री @SachinPilot ही सीएम पद के असली हकदार थे,मगर दिल्ली में कुछ नेताओं की परिक्रमा व चाटुकारिता करके गहलोत जी सीएम बन गए !@RLPINDIAorg @BJP4Rajasthan
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 13, 2020राजस्थान में 2018 के विधानसभा चुनावो के बाद जब सरकार का गठन हुआ तब श्री @SachinPilot ही सीएम पद के असली हकदार थे,मगर दिल्ली में कुछ नेताओं की परिक्रमा व चाटुकारिता करके गहलोत जी सीएम बन गए !@RLPINDIAorg @BJP4Rajasthan
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 13, 2020
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पायलट को भी बुलावा
राज्य में जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस विधायक दल की बैठक मंगलवार सुबह 10 बजे दोबारा बुलाई गई है. ये जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने रात में मीडिया को दी. सुरजेवाला ने कहा कि इस बैठक में शामिल होने के लिए राज्य के सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत सभी विधायकों और मंत्रियों को बुलाया जाएगा. उन्हें फोन के जरिए और लिखित में सूचना देकर बुलाने की कोशिश होगी.