जयपुर. नागौर कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी का ट्वीट चर्चा का विषय बन गया है. नागौर कलेक्टर ने ट्वीट कर फ्रांस और निकिता मुद्दे पर समुदाय विशेष पर निशाना साधा है.
-
हम ऐसी दुनिया में हैं जहाँ पेंट ब्रश से भावनाएँ आहत हो जाती है मगर तीखे चाकू से ज़मीन लाल करने पर नहीं।
— Dr. JK Soni, IAS (@Jksoniias) October 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जहाँ धर्म परिवर्तन कर शादी कर ले तो मुहब्बत है, वरना इंकार पर बंदूक की गोली है।#FranceBeheading #NikitaTomar #NikitaTomarMurder #Mahathir #FranceTerrorAttack
">हम ऐसी दुनिया में हैं जहाँ पेंट ब्रश से भावनाएँ आहत हो जाती है मगर तीखे चाकू से ज़मीन लाल करने पर नहीं।
— Dr. JK Soni, IAS (@Jksoniias) October 30, 2020
जहाँ धर्म परिवर्तन कर शादी कर ले तो मुहब्बत है, वरना इंकार पर बंदूक की गोली है।#FranceBeheading #NikitaTomar #NikitaTomarMurder #Mahathir #FranceTerrorAttackहम ऐसी दुनिया में हैं जहाँ पेंट ब्रश से भावनाएँ आहत हो जाती है मगर तीखे चाकू से ज़मीन लाल करने पर नहीं।
— Dr. JK Soni, IAS (@Jksoniias) October 30, 2020
जहाँ धर्म परिवर्तन कर शादी कर ले तो मुहब्बत है, वरना इंकार पर बंदूक की गोली है।#FranceBeheading #NikitaTomar #NikitaTomarMurder #Mahathir #FranceTerrorAttack
जितेंद्र कुमार सोनी ने ट्वीट किया कि- हम ऐसी दुनिया में हैं ,जहां पेंट ब्रश से भावनाएं आहत हो जाती है, मगर तीखे चाकू से जमीन लाल करने पर नहीं. जहां धर्म परिवर्तन कर शादी कर ले तो मुहब्बत है, वरना इंकार पर बंदूक की गोली है.
पढ़ें- निकिता मर्डर केस : तौसीफ को हथियार देने वाला तीसरा आरोपी गिरफ्तार
कलेक्टर का यह ट्वीट प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है. आम तौर पर प्रशासनिक अधिकारी विवादित मुद्दों पर टिप्पणी से बचते हैं. वहीं, सेवा नियमों के तहत भी इस तरह की टिप्पणी आईएएस ऑफिसर नहीं कर सकते हैं.
पढ़ें- फ्रांस में चाकूबाजी की घटना, तीन की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक
निकिता तोमर की गोली मारकर हत्या
बता दें, फरीदाबाद के सेक्टर-23 के संजय कॉलोनी निवासी निकिता तोमर सोमवार शाम को जब अपनी सहेली के साथ अग्रवाल कॉलेज से बाहर निकल रही थी, तब उसे पहले से ही बाहर खड़े दो युवकों ने अपहरण कर कार में बिठा कर साथ ले जाने का प्रयास किया था. जब निकिता नहीं मानी, तो उसकी गोली मार कर हत्या कर दी.
फ्रांस में चाकूबाजी की घटना
वहीं, भूमध्यसागरीय शहर नीस में गुरुवार को एक गिरिजाघर में एक हमलावर ने चाकू से हमला कर तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया. हमलावर ने चाकू से एक महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया और दो अन्य लोगों की भी बर्बरता से हत्या कर दी. पिछले 2 महीनों में फ्रांस में इस तरह की यह तीसरा हमला है.