जयपुर. राजधानी के गलता गेट थाना इलाके में बुधवार शाम को आपसी कहासुनी के चलते दो युवकों की चाकू गोदकर हत्या (two youths killed with knife in Jaipur) कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. दोनो युवकों को गंभीर अवस्था में सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया. मृतकों के नाम आमीन और आमिर हैं. पुलिस ने आरोपियों की पड़ताल शुरू कर दी है.
घटना के बाद गलता गेट पुलिस ने 4 नामजद समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गलता गेट थानाधिकारी मुकेश कुमार के मुताबिक गलता गेट इलाके में बुधवार शाम को एक पार्क में कुछ युवकों के बीच आपसी कहासुनी और झगड़ा हुआ था. पार्क में एक युवक झूला झूल रहा था. इस दौरान झूला चलाने वाले युवक ने रुपए मांगे. झूला झूलने वाले युवक ने रुपए देने से मना कर दिया. मना करने पर झूले वाले ने युवक को धक्का मारा जिसके बाद झूले में बैठा युवक नीचे गिर गया.
गिरने वाला युवक मोहल्ले में जाकर कुछ लोगों को अपने साथ लेकर आया और झूला चलाने वाले युवक आमिर पर हमला कर दिया. बदमाशों के पास चाकू भी थे. जिसके बाद आरोपियों ने युवक को चाकू से गोदकर घायल कर दिया. युवक को बचाने के लिए उसका दोस्त आमीन भी वहां पहुंचा. उसने जब बीच बचाव करने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उस पर भी चाकू से वार कर दिया.
पढ़ें: Double murder in Jaipur: सगे भाई-बहन का गला रेत थाने पहुंचा हत्यारा- कहा मैंने उन्हें मार डाला
घटना के बारे में जब पुलिस को पता चला तो पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करावाया, जहां डॉक्टरों ने आमिर को मृत घोषित कर दिया. वहीं, आमीन की भी इलाज के दौरान गुरुवार सुबह मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.