ETV Bharat / city

यूडी टैक्स जमा नहीं करवाने पर नगर निगम जयपुर ने 16 संपत्तियों को किया कुर्क

नगर निगम जयपुर ग्रेटर ने नगरीय विकास कर जमा नहीं करवाने पर 16 संपत्तियों को कुर्क कर लिया है. निगम की राजस्व शाखा ने सोमवार को मोती डूंगरी जोन में कार्रवाई की. इस दौरान मौके पर ही चार संपत्ति धारकों द्वारा बकाया नगरीय विकास कर 3 लाख 13 हजार रुपए जमा कराया गया.

Urban development tax, municipal corporation jaipur
यूडी टैक्स जमा नहीं करवाने पर नगर निगम जयपुर ने 16 संपत्तियों को किया कुर्क
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 4:36 AM IST

जयपुर. नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यूडी टैक्स जमा नहीं कराने पर गोलछा ट्रेड सेंटर की 16 संपत्तियों को कुर्क किया है. कार्रवाई के दौरान चार संपत्ति धारकों ने बकाया नगरीय विकास कर मौके पर ही जमा करवाया. वहीं अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान भी चलाया गया. जबकि मंगलवार को सफाईकर्मी कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया जाएगा.

नगर निगम जयपुर ग्रेटर की राजस्व शाखा ने सोमवार को मोती डूंगरी जोन में कार्रवाई की. यहां जोन उपायुक्त सुरेश चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए यूडी टैक्स बकाया होने पर 16 संपत्तियों को कुर्क किया गया. इस दौरान मौके पर ही चार संपत्ति धारकों द्वारा बकाया नगरीय विकास कर 3 लाख 13 हजार रुपए जमा कराया गया. जोन उपायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार नगरीय विकास कर बकाया होने पर एमआई रोड स्थित गोलछा ट्रेड सेंटर की 16 संपत्तियों को कुर्क किया गया.

पढ़ें: JDA में अब कैटेगरी वाइज सृजित होंगी योजनाएं, भूखंडों की साइट लोकेशन को भी गूगल पर दर्शाया जाएगा

वहीं महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इस कड़ी में सोमवार को जवाहर सर्किल, अल्बर्ट हॉल स्टेच्यू सर्किल पर एनएसएस, स्काउट गाइड और सुलभ इंटरनेशनल के सहयोग से सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया. लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से ये अभियान चलाया गया.

वहीं 11 अगस्त को निगम मुख्यालय में कोरोना वॉरियर्स सफाई कर्मचारियों का सम्मानित किया जाएगा. अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रमों की कड़ी में 13 अगस्त को मुख्यालय में ही महिला कोरोना वॉरियर्स के लिए भी सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. इसी दिन सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ पुलिस, डॉक्टर्स और नर्सेज का भी सम्मानित किया जाएगा.

जयपुर. नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यूडी टैक्स जमा नहीं कराने पर गोलछा ट्रेड सेंटर की 16 संपत्तियों को कुर्क किया है. कार्रवाई के दौरान चार संपत्ति धारकों ने बकाया नगरीय विकास कर मौके पर ही जमा करवाया. वहीं अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान भी चलाया गया. जबकि मंगलवार को सफाईकर्मी कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया जाएगा.

नगर निगम जयपुर ग्रेटर की राजस्व शाखा ने सोमवार को मोती डूंगरी जोन में कार्रवाई की. यहां जोन उपायुक्त सुरेश चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए यूडी टैक्स बकाया होने पर 16 संपत्तियों को कुर्क किया गया. इस दौरान मौके पर ही चार संपत्ति धारकों द्वारा बकाया नगरीय विकास कर 3 लाख 13 हजार रुपए जमा कराया गया. जोन उपायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार नगरीय विकास कर बकाया होने पर एमआई रोड स्थित गोलछा ट्रेड सेंटर की 16 संपत्तियों को कुर्क किया गया.

पढ़ें: JDA में अब कैटेगरी वाइज सृजित होंगी योजनाएं, भूखंडों की साइट लोकेशन को भी गूगल पर दर्शाया जाएगा

वहीं महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इस कड़ी में सोमवार को जवाहर सर्किल, अल्बर्ट हॉल स्टेच्यू सर्किल पर एनएसएस, स्काउट गाइड और सुलभ इंटरनेशनल के सहयोग से सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया. लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से ये अभियान चलाया गया.

वहीं 11 अगस्त को निगम मुख्यालय में कोरोना वॉरियर्स सफाई कर्मचारियों का सम्मानित किया जाएगा. अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रमों की कड़ी में 13 अगस्त को मुख्यालय में ही महिला कोरोना वॉरियर्स के लिए भी सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. इसी दिन सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ पुलिस, डॉक्टर्स और नर्सेज का भी सम्मानित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.