ETV Bharat / city

आगजनी की घटनाओं पर फायर टीम ने काबू पाया...नाम किसी ओर का हुआ, गैलेंट्री अवॉर्ड किसी ओर को मिल रहा है- सौम्या गुर्जर - Rajasthan hindi news

जयपुर में नगर निगम ग्रेटर के 13 फायर फाइटर्स मंगलवार को नगर निगम ग्रेटर आयुक्त और महापौर ने मुख्यालय में सम्मानित (honored 13 fire fighters) किया. महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा इन फायर फाइटर्स के नाम राज्य सरकार को भेजे जाएंगे. उन्होंने कहा कि आगजनी की घटनाओं को रेस्क्यू निगम की फायर टीम ने काबू किया. लेकिन नाम किसी ओर का हुआ, गैलेंट्री अवॉर्ड किसी ओर को मिल रहा है. निगम की फायर टीम को उसका रिकॉग्निशन मिलना चाहिए.

honored 13 fire fighters
फायर फाइटर्स को सम्मानित करती महापौर
author img

By

Published : May 10, 2022, 10:36 PM IST

Updated : May 10, 2022, 11:39 PM IST

जयपुर. सिटी स्टार अपार्टमेंट के बेसमेंट में लगी आग से 20 लोगों का रेस्क्यू करने का मामला हो, या मुहाना मंडी में फलों की दुकान में लगी भीषण आग को बुझा कर दो व्यक्तियों को बचाने का मामला हो फायर फाइटर्स ने हर जगह अपने फर्ज को निभाया. इसी प्रकार बगरू के रीको इंडस्ट्रियल एरिया में लकड़ी की फैक्ट्री में लगी आग और हाल ही में महल योजना में एक प्लॉट में लगी आग में फंसे परिवार के 4 लोगों को दुर्घटना स्थल से सुरक्षित बाहर निकालने में जयपुर ग्रेटर नगर निगम की फायर शाखा ने तत्परता दिखाई, और कोई जनहानि नहीं होने दी. आगजनी की इन घटनाओं में अपनी सजगता और बहादुरी के दम पर जान को जोखिम में डालकर मानव जीवन को बचाने वाले फायर शाखा के 13 फायर फाइटर्स को मंगलवार को सम्मानित (honored 13 fire fighters) किया गया. इस दौरान महापौर सौम्या गुर्जर ने इन फायर फाइटर्स को राज्य स्तर पर सम्मानित करने के लिए राज्य सरकार के पास नाम भेजने की भी बात कही. वहीं निगम कमिश्नर ने फायर शाखा को और मजबूत करने के लिए नए फायर वाहन और इक्विपमेंट खरीदने की घोषणा की.

13 फायर फाइटर्स को किया गया सम्मानित

इस दौरान महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि मानवता के लिए जान जोखिम में डालकर जो कार्य इन फायर फाइटर्स ने किया है, वो काबिले तारीफ है. उन्होंने किसी भी संस्थान में काम करने वाले कर्मचारियों को वहां की संपत्ति बताते हुए कहा कि यदि कर्मचारियों को उनके काम के लिए शाबाशी नहीं दी जाए, तो उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा कहां से मिलेगी. इन कर्मचारियों से दूसरी शाखा के कर्मचारी भी सीख लेंगे. उन्होंने कहा कि आगजनी की घटनाओं को रेस्क्यू निगम की फायर टीम ने काबू किया. लेकिन नाम किसी और का हुआ, गैलेंट्री अवॉर्ड किसी और को मिल रहा है. निगम की फायर टीम को उसका रिकॉग्निशन मिलना चाहिए. ऐसे में राज्य सरकार को भी इन फायर फाइटर्स के नाम भेजे जाएंगे. ताकि उनका राज्य स्तरीय सम्मान हो.

इस घटना पर मेयर ने दिया बयानः मुहाना मण्डी में लगी भीषण आग पर काबू पाते हुए वहां फंसे दो व्यक्तियों को रेस्क्यू कर आगजनी स्थल से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया था फायर फाइटर्स ने. यहां मुख्य अग्निशमन अधिकारी और सहायक अग्निशमन अधिकारी भी मौजूद थे और 9 अग्निशमन वाहनों से आग पर काबू पाया गया था.

पढ़े:Greater Municipal Corporation: ग्रेटर नगर निगम के बचे हुए प्रस्ताव पर चर्चा के लिए जल्द बुलाई जाएगी साधारण सभा- महापौर सौम्या गुर्जर

निगम कमिश्नर महेंद्र सोनी ने कहा कि इमरजेंसी सेवाओं को डील करने वाली फायर शाखा सीधे व्यक्तियों की जिंदगी बचाने का काम करती है. आगजनी और दूसरी आपदाओं में भी ये न्यूनतम रिस्पांस टाइम में रेस्क्यू करने का काम करती आई है. यहीं वजह है कि ऐसे जांबाजों को आज सम्मानित किया गया है. वहीं अब फायर शाखा को और मजबूत करते हुए 10 नए फायर वाहन बेड़े में जोड़ने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही ब्रेथ एनालाइजर, स्मोक डिटेक्शन, नाइट विजन जैसे फायर इक्विपमेंट भी बेड़े में जोड़ेंगे, ताकि रेस्क्यू का काम सशक्त तरीके से हो सके.

इन फायर फाइटर्स को किया गया सम्मानित: एएफओ राजेन्द्र नागर, एएफओ देवांग यादव, एएफओ लोकेश कुमार गोठवाल, एएफओ उषा शर्मा, जितेन्द्र कश्यप, राजकुमार, मनोज सिंह, राकेश कुमार, सोमदत्त खारडिया, विक्की कुमार, मुकेश बैरवा, राकेश मीणा, हरफूल बराला को सम्मानित किया गया.

जयपुर. सिटी स्टार अपार्टमेंट के बेसमेंट में लगी आग से 20 लोगों का रेस्क्यू करने का मामला हो, या मुहाना मंडी में फलों की दुकान में लगी भीषण आग को बुझा कर दो व्यक्तियों को बचाने का मामला हो फायर फाइटर्स ने हर जगह अपने फर्ज को निभाया. इसी प्रकार बगरू के रीको इंडस्ट्रियल एरिया में लकड़ी की फैक्ट्री में लगी आग और हाल ही में महल योजना में एक प्लॉट में लगी आग में फंसे परिवार के 4 लोगों को दुर्घटना स्थल से सुरक्षित बाहर निकालने में जयपुर ग्रेटर नगर निगम की फायर शाखा ने तत्परता दिखाई, और कोई जनहानि नहीं होने दी. आगजनी की इन घटनाओं में अपनी सजगता और बहादुरी के दम पर जान को जोखिम में डालकर मानव जीवन को बचाने वाले फायर शाखा के 13 फायर फाइटर्स को मंगलवार को सम्मानित (honored 13 fire fighters) किया गया. इस दौरान महापौर सौम्या गुर्जर ने इन फायर फाइटर्स को राज्य स्तर पर सम्मानित करने के लिए राज्य सरकार के पास नाम भेजने की भी बात कही. वहीं निगम कमिश्नर ने फायर शाखा को और मजबूत करने के लिए नए फायर वाहन और इक्विपमेंट खरीदने की घोषणा की.

13 फायर फाइटर्स को किया गया सम्मानित

इस दौरान महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि मानवता के लिए जान जोखिम में डालकर जो कार्य इन फायर फाइटर्स ने किया है, वो काबिले तारीफ है. उन्होंने किसी भी संस्थान में काम करने वाले कर्मचारियों को वहां की संपत्ति बताते हुए कहा कि यदि कर्मचारियों को उनके काम के लिए शाबाशी नहीं दी जाए, तो उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा कहां से मिलेगी. इन कर्मचारियों से दूसरी शाखा के कर्मचारी भी सीख लेंगे. उन्होंने कहा कि आगजनी की घटनाओं को रेस्क्यू निगम की फायर टीम ने काबू किया. लेकिन नाम किसी और का हुआ, गैलेंट्री अवॉर्ड किसी और को मिल रहा है. निगम की फायर टीम को उसका रिकॉग्निशन मिलना चाहिए. ऐसे में राज्य सरकार को भी इन फायर फाइटर्स के नाम भेजे जाएंगे. ताकि उनका राज्य स्तरीय सम्मान हो.

इस घटना पर मेयर ने दिया बयानः मुहाना मण्डी में लगी भीषण आग पर काबू पाते हुए वहां फंसे दो व्यक्तियों को रेस्क्यू कर आगजनी स्थल से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया था फायर फाइटर्स ने. यहां मुख्य अग्निशमन अधिकारी और सहायक अग्निशमन अधिकारी भी मौजूद थे और 9 अग्निशमन वाहनों से आग पर काबू पाया गया था.

पढ़े:Greater Municipal Corporation: ग्रेटर नगर निगम के बचे हुए प्रस्ताव पर चर्चा के लिए जल्द बुलाई जाएगी साधारण सभा- महापौर सौम्या गुर्जर

निगम कमिश्नर महेंद्र सोनी ने कहा कि इमरजेंसी सेवाओं को डील करने वाली फायर शाखा सीधे व्यक्तियों की जिंदगी बचाने का काम करती है. आगजनी और दूसरी आपदाओं में भी ये न्यूनतम रिस्पांस टाइम में रेस्क्यू करने का काम करती आई है. यहीं वजह है कि ऐसे जांबाजों को आज सम्मानित किया गया है. वहीं अब फायर शाखा को और मजबूत करते हुए 10 नए फायर वाहन बेड़े में जोड़ने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही ब्रेथ एनालाइजर, स्मोक डिटेक्शन, नाइट विजन जैसे फायर इक्विपमेंट भी बेड़े में जोड़ेंगे, ताकि रेस्क्यू का काम सशक्त तरीके से हो सके.

इन फायर फाइटर्स को किया गया सम्मानित: एएफओ राजेन्द्र नागर, एएफओ देवांग यादव, एएफओ लोकेश कुमार गोठवाल, एएफओ उषा शर्मा, जितेन्द्र कश्यप, राजकुमार, मनोज सिंह, राकेश कुमार, सोमदत्त खारडिया, विक्की कुमार, मुकेश बैरवा, राकेश मीणा, हरफूल बराला को सम्मानित किया गया.

Last Updated : May 10, 2022, 11:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.