जयपुर. जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया. साथ ही के जरिए लाई गई प्रधानमंत्री जन औषधि योजना से युवाओं को रोजगार मिला है. बीमार व्यक्तियों को सस्ती, सुलभ और गुणवता युक्त औषधियां प्राप्त हुई हैं, जिससे उन्हें समय पर उपचार मिल रहा है.
सांसद बोहरा ने इस परिचर्चा में प्रधानमंत्री जन औषधि योजना को समाज के अंतिम छोर तक निवास करने वाले व्यक्ति तक ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचे. साथ ही इन औषधि केन्द्रों के संचालन में आ रही बाधाओं को दूर करने और राजस्थान के जन औषधि केन्द्र संचालकों के साथ एक संवाद करके समस्याओं के समाधान/निराकरण करने का आग्रह किया. इस पर केन्द्रीय मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए शीघ्र ही कार्रवाई करने की बात कही.
यह भी पढ़ें: गहलोत सरकार को जनता ने हृदय ने निकाल दिया है, उपचुनाव में मुंह की खानी पड़ेगी : शेखावत
इस अवसर पर सांसद बोहरा के साथ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, स्वास्थ्य कल्याण गुप ऑफ इंस्टीटयूशन एवं राजस्थान हाॅस्पिटल जयपुर के चेयरमैन डाॅ. एस एस अग्रवाल भी उपस्थित रहे.