जयपुर. पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के बढ़ते दामों को लेकर जयपुर ग्रामीण से भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (MP Rajyavardhan Singh Rathore) ने गहलोत सरकार (Gehlot government) पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हमें सीमित संसाधनों के जरिए देश को मजबूत करना है. यदि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं तो राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) वैट कम क्यों नहीं कर रही.
पढ़ें- 10 हजार करोड़ देने के बाद भी राजनीति की भेंट चढ़ गई जल जीवन मिशन योजनाः राठौड़
राठौड़ ने कहा कि देश के पास सीमित संसाधन है और सीमित संसाधनों के जरिए देश और देश की अर्थव्यवस्था (Economy of India) को मजबूत करना है. पेट्रोल (Petrol) भी इन्हीं सीमित संसाधनों में शामिल है. राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों (Rising prices of petrol and diesel) को लेकर केंद्र सरकार (Modi Government) पर आरोप लगाती है, लेकिन इस मामले में खुद राजस्थान सरकार पर प्रश्न चिन्ह लगता है.
संसाधन जुटाने की आवश्यकता नहीं है
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि हम लोग पेट्रोल और डीजल के दाम चुकाते हैं और उनमें एक बड़ा हिस्सा राज्य सरकार (State Government) के पास ही जाता है. राजस्थान सरकार अपना वैट कम करने को तैयार नहीं है. ऐसे समय में या तो राजनीति नहीं करें या केंद्र के साथ मिलकर एक पॉलिसी (Policy) पर चर्चा करें. राठौड़ ने कहा कि दोनों ही चीजें साथ में नहीं चल सकती कि आप आरोप भी लगाए और वैट भी कम न करें. ऐसे समय में संसाधन जुटाने की आवश्यकता है ताकि लोगों को मजबूती दी जा सके.
राजनीतिक सोच के कारण बंगाल में लोगों को मारा जा रहा है
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के गवर्नर की ओर से मुख्य सचिव को कानून व्यवस्था को लेकर लिखे पत्र के संबंध में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) ने भी अपना बयान दिया. उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल का चुनाव (West Bengal Vidhansabha election) साधारण चुनाव न होकर एक आईडियोलॉजिकल चुनाव था. देशभर में हमारी सरकार ज्यादा है.
बंगाल में षड्यंत्र से कत्लेआम हुआ
राठौड़ ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर राज्य सरकार केंद्र सरकार के साथ चलती है और क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा की जाती है. जैसे ही 2 मई को परिणाम (West Bengal Election Result) आया, वैसे ही सुनियोजित तरीके से एक षड्यंत्र से वहां कत्लेआम हुआ. वहां एक धर्म के लोग शरणार्थी बन गए, यह दुख की बात है. राजनीतिक सोच के कारण लोगों को मारा जा रहा है और यह लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है.
हमारा देश धर्मनिरपेक्ष देश है
सांसद ने कहा कि मैंने किसी पार्टी या धर्म का नाम नहीं लिया क्योंकि हमारा देश धर्मनिरपेक्ष देश है. यहां हर पार्टी और धर्म को माना जाता है. साथ ही हर विचारधारा को लोकतंत्र में इजाजत दी जाती है, लेकिन ऐसा पश्चिम बंगाल में नहीं हो रहा. इस मामले को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उठाया और कानून व्यवस्था को लेकर वहां के मुख्य सचिव को पत्र भी लिखा है.