ETV Bharat / city

निगम चुनाव : बागियों वाले वार्डों में प्रचार में उतरे पूर्व केंद्रीय मंत्री, जुबानी जंग हुई तेज

नगर निगम चुनाव भले ही गली-मोहल्ले के चुनाव हो, लेकिन इसमें मौजूदा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री तक प्रचार में जुटे हैं. बीजेपी का फोकस उन वार्डों पर है, जहां बीजेपी के बागी पार्टी प्रत्याशियों की परेशानी बढ़ा रहे हैं. जयपुर नगर निगम ग्रेटर के ऐसे ही वार्ड में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के मौजूदा सांसद पीपी चौधरी ने मंगलवार को पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में क्षेत्र के अधिवक्ताओं की बैठक ली और बागी निर्दलीय प्रत्याशी पर जुबानी हमला बोला. वहीं जवाब में बागी प्रत्याशी ने भी इसका पलटवार किया.

नगर निगम चुनाव  जयपुर में निगम चुनाव  बीजेपी से बागी प्रत्याशी  सांसद पीपी चौधरी  बागी निर्दलीय प्रत्याशी संजीव शर्मा  Jaipur news  Rajasthan news  Municipal Corporation 2020  Municipal election  Corporation elections in Jaipur  Rebel candidate from BJP  MP PP Chaudhary  Rebel Independent candidate Sanjeev Sharma
प्रचार में उतरे पूर्व केंद्रीय मंत्री...
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 11:00 PM IST

जयपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद पीपी चौधरी वार्ड नंबर 150 में मंगलवार को बीजेपी प्रत्याशी जितेंद्र श्रीमाली के प्रचार के लिए पहुंचे. इस दौरान चुनाव कार्यालय में उन्होंने क्षेत्र में रहने वाले वकीलों की बैठक भी ली. पीपी चौधरी खुद पेशे से वकील भी हैं, लिहाजा बैठक में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट भी मांगा तो वहीं टिकट न मिलने पर बागी के रूप में खड़े हुए संजीव शर्मा पर जुबानी हमला भी बोला. चौधरी ने कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता और बीजेपी में ऐसे कई उदाहरण हैं, जिन्होंने बगावत तो की. लेकिन चुनाव में कुछ हासिल नहीं हो पाया.

प्रचार में उतरे पूर्व केंद्रीय मंत्री...

केंद्रीय मंत्री ने इन छोटे चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में निर्दलीय के रूप में खड़े हुए बागी नेताओं को नसीहत दे डाली. लेकिन जवाब में बीेजपी के बागी निर्दलीय प्रत्याशी संजीव शर्मा ने भी पलटवार किया. शर्मा ने कहा कि वार्ड की जनता की उन्होंने 10 साल तक सेवा की है. ऐसे में बीजेपी ने भले ही अंदरूनी राजनीति के चलते उनका टिकट काट दिया हो, लेकिन जनता उनके साथ है और चुनाव परिणाम सब कुछ साफ कर देगा.

यह भी पढ़ें: मंत्री जी पर चढ़ा चुनावी रंग, कोरोना गाइडलाइन की पालना करना भूले, निकाला रोड शो

बहरहाल, जयपुर नगर निगम ग्रेटर में ऐसे कई वार्ड हैं, जहां बीजेपी प्रत्याशियों की परेशानी उनकी ही पार्टी के बागी और निर्दलीय प्रत्याशियों ने बढ़ा रखी है. हालांकि बीजेपी नेता इसके बावजूद पार्टी प्रत्याशी की जीत का दावा करते हैं. लेकिन उन्हें भी इस बात का एहसास है कि जो दावा किया जा रहा है. उसको हकीकत में तब्दील करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता और प्रत्याशियों को जमकर पसीना बहाना होगा.

जयपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद पीपी चौधरी वार्ड नंबर 150 में मंगलवार को बीजेपी प्रत्याशी जितेंद्र श्रीमाली के प्रचार के लिए पहुंचे. इस दौरान चुनाव कार्यालय में उन्होंने क्षेत्र में रहने वाले वकीलों की बैठक भी ली. पीपी चौधरी खुद पेशे से वकील भी हैं, लिहाजा बैठक में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट भी मांगा तो वहीं टिकट न मिलने पर बागी के रूप में खड़े हुए संजीव शर्मा पर जुबानी हमला भी बोला. चौधरी ने कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता और बीजेपी में ऐसे कई उदाहरण हैं, जिन्होंने बगावत तो की. लेकिन चुनाव में कुछ हासिल नहीं हो पाया.

प्रचार में उतरे पूर्व केंद्रीय मंत्री...

केंद्रीय मंत्री ने इन छोटे चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में निर्दलीय के रूप में खड़े हुए बागी नेताओं को नसीहत दे डाली. लेकिन जवाब में बीेजपी के बागी निर्दलीय प्रत्याशी संजीव शर्मा ने भी पलटवार किया. शर्मा ने कहा कि वार्ड की जनता की उन्होंने 10 साल तक सेवा की है. ऐसे में बीजेपी ने भले ही अंदरूनी राजनीति के चलते उनका टिकट काट दिया हो, लेकिन जनता उनके साथ है और चुनाव परिणाम सब कुछ साफ कर देगा.

यह भी पढ़ें: मंत्री जी पर चढ़ा चुनावी रंग, कोरोना गाइडलाइन की पालना करना भूले, निकाला रोड शो

बहरहाल, जयपुर नगर निगम ग्रेटर में ऐसे कई वार्ड हैं, जहां बीजेपी प्रत्याशियों की परेशानी उनकी ही पार्टी के बागी और निर्दलीय प्रत्याशियों ने बढ़ा रखी है. हालांकि बीजेपी नेता इसके बावजूद पार्टी प्रत्याशी की जीत का दावा करते हैं. लेकिन उन्हें भी इस बात का एहसास है कि जो दावा किया जा रहा है. उसको हकीकत में तब्दील करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता और प्रत्याशियों को जमकर पसीना बहाना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.