ETV Bharat / city

कोरोना के खिलाफ जंग में सांसद ओम प्रकाश माथुर भी देंगे योगदान - covid 19

भाजपा के राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर ने पाली के राजकीय बांगड़ अस्पताल में वेंटिलेटर के लिए अपने सांसद निधि 15 लाख की सहायता राशि दी है. पाली कलेक्टर ने सांसद माथुर से अस्पताल में वेंटिलेटर खरीदने हेतु मदद देने की अपील की थी. जिसके बाद सांसद ने सहायता की.

MP Om Prakash Mathur, राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर, वेंटिलेटर के लिए 15 लाख
वेंटिलेटर खरीदने हेतु मदद
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 8:10 PM IST

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना से जंग में लगातार जनप्रतिनिधि अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को भाजपा के राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर ने पाली के राजकीय बांगड़ अस्पताल में वेंटिलेटर के लिए 15 लाख की मदद दी है. माथुर ने यह राशि अपने सांसद निधि से स्वीकृत करने की अनुशंसा पाली कलेक्टर को की है.

MP Om Prakash Mathur, राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर, वेंटिलेटर के लिए 15 लाख
अनुशंसा पत्र

ये पढ़ेंःकोरोना खौफ के बीच निगम का 'जानलेवा' छिड़काव, बच्चों तक को केमिकल से नहलाया

हालांकि पाली जिले में अभी तक कोरोना का कोई केस नहीं आया है, लेकिन एहतियात और बीमारी की भयानकता को देखते हुए यहां पहले ही समस्त इंतजाम किए जा रहे हैं. जिसमें माथुर ने भी अपना योगदान दिया है. पाली कलेक्टर ने फोन पर ओम प्रकाश माथुर से अस्पताल में वेंटिलेटर खरीदने हेतु सांसद निधि से मदद देने की अपील की थी. जिस पर माथुर ने यह अनुशंसा पत्र जारी किया.

ये पढ़ेंः लॉकडाउन के दौरान पशु पक्षियों के लिए क्या व्यवस्था की : हाईकोर्ट

इससे पहले सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में वेंटिलेटर के लिए 50 लाख रुपए कि मदद अपने सांसद निधि से कर चुके हैं. वहीं प्रधानमंत्री राहत कोष में अपने सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए देने के साथ ही अपने एक माह का वेतन भी अंशदान के रूप में इस राहत फंड में समर्पित कर चुके हैं.

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना से जंग में लगातार जनप्रतिनिधि अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को भाजपा के राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर ने पाली के राजकीय बांगड़ अस्पताल में वेंटिलेटर के लिए 15 लाख की मदद दी है. माथुर ने यह राशि अपने सांसद निधि से स्वीकृत करने की अनुशंसा पाली कलेक्टर को की है.

MP Om Prakash Mathur, राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर, वेंटिलेटर के लिए 15 लाख
अनुशंसा पत्र

ये पढ़ेंःकोरोना खौफ के बीच निगम का 'जानलेवा' छिड़काव, बच्चों तक को केमिकल से नहलाया

हालांकि पाली जिले में अभी तक कोरोना का कोई केस नहीं आया है, लेकिन एहतियात और बीमारी की भयानकता को देखते हुए यहां पहले ही समस्त इंतजाम किए जा रहे हैं. जिसमें माथुर ने भी अपना योगदान दिया है. पाली कलेक्टर ने फोन पर ओम प्रकाश माथुर से अस्पताल में वेंटिलेटर खरीदने हेतु सांसद निधि से मदद देने की अपील की थी. जिस पर माथुर ने यह अनुशंसा पत्र जारी किया.

ये पढ़ेंः लॉकडाउन के दौरान पशु पक्षियों के लिए क्या व्यवस्था की : हाईकोर्ट

इससे पहले सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में वेंटिलेटर के लिए 50 लाख रुपए कि मदद अपने सांसद निधि से कर चुके हैं. वहीं प्रधानमंत्री राहत कोष में अपने सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए देने के साथ ही अपने एक माह का वेतन भी अंशदान के रूप में इस राहत फंड में समर्पित कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.