जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जयपुर के हर कोने को सेनेटाइज किया जा रहा है. जिसमें नगर निगम के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और विधायकों के कार्यकर्ता भी अपने संसाधनों से सेनेटाइजेशन करने जुटे हैं, लेकिन इस बीच मंगलवार को नगर निगम कर्मचारियों द्वारा सेनिटाइजेशन में एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली.
बता दें कि नगर निगम के फायर ब्रिगेड से जुड़े कर्मचारी जवाहर नगर कच्ची बस्ती में सोडियम हाइपोक्लोराइट के छिड़काव के लिए दमकल की गाड़ियां लेकर पहुंचे. जहां उन्होंने घरों पर केमिकल का स्प्रे करते हुए, घरों के बाहर दिखे रहे लोगों को भी केमिकल से नहला डाला.
पढ़ेंः ग्राउंड रिपोर्ट : लॉकडाउन में सहयोग के लिए मंडियां तैयार, सरकार को भी दिए ये सुझाव
जिसका लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन कर्मचारी वहां से रवाना हो गए. स्थानी लोगों ने आरोप लगाए कि सेनेटाइजेशन का काम भी सही ढंग से नहीं किया जा रहा है. कई केवल मुख्य सड़कों के मकानों को ही सेनेटाइज किया जा रहा है, जबकि गलियों के अंदर भी सेनेटाइजेशन का काम किया जाना चाहिए.
सैनिटाइजेशन के नाम पर भी नेतागिरी
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जयपुर शहर में किए जा रहे हैं सेनेटाइजेशन के नाम पर नेता अपनी राजनीति भी चमका रहे हैं. सेनेटाइजेशन के लिए जो उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं, उन पर नेताओं की फोटो लगाई गई, ताकि लोगों को बताया जा सके कि नेताजी उनके लिए कितना कुछ कर रहे हैं.