जयपुर. किरोड़ी लाल मीणा के निवास पर बुधवार को मुस्लिम व मीणा समाज से जुड़े प्रमुख लोगों की बैठक हुई. जिसमें पिछले दिनों शुरू हुआ विवाद का भी समापन हुआ. किरोड़ी लाल मीणा ने भी 21 अगस्त को निकाले जाने वाली मोटरसाइकिल रैली नहीं निकालने का एलान किया और हजारों मुस्लिम और मीणा समाज के लोगों के साथ तर्पण की तलाई क्षेत्र में पहुंच कर पहले सभा की और फिर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए यहां तिरंगा झंडा लहराया.
मोटरसाइकिल रैली के विरोध में मुस्लिम समाज ने खोनागोरियान बंद का किया था एलान : दरअसल, किरोड़ी लाल मीणा ने जब 21 अगस्त को इस क्षेत्र में हजारों मीणा समाज के लोगों के साथ मोटरसाइकिल रैली निकाले जाने का एलान किया था, तब मुस्लिम समाज ने भी इसका विरोध करते हुए 18 अगस्त को खोनागोरियां बंद करने का एलान किया था. जिसके बाद आज सुबह से ही खोनागोरियान इलाका पूरी तरह बंद रहा और जामा मस्जिद के सामने विशाल सभा का भी आयोजन किया गया.
इस सभा के जरिए मुस्लिम समाज से जुड़े लोग मुख्यमंत्री निवास की ओर भी कूच करने वाले थे, लेकिन इस बीच किरोड़ी लाल मीणा मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों के साथ यहां पहुंचे और इस सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम दोनों ही समाज के लोगों को कुछ गलतफहमी हो गई थी. लेकिन अब वो गलतफहमी दूर हो चुकी है. मीणा ने कहा कि मुस्लिम समाज और मीणा समाज के प्रमुख लोगों के बीच में चर्चा हो गई है.
पढ़ें : किरोड़ी लाल ने दी आंदोलन की चेतावनी, बोले- मांगें नहीं मानी तो निकालेंगे तिरंगा यात्रा...
चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा पुलिस बल : मामला मीणा समाज और मुस्लिम समाज से जुड़ा था. लिहाजा 18 अगस्त को मुस्लिम समाज के विशाल सभा के एलान को देखते हुए भारी पुलिस लवाजमा इस इलाके में तैनात किया गया. हालांकि, पुलिस अधिकारियों की समझाइश यहां काम आई और इस बड़े विवाद का सुखद अंत हुआ. इसके बाद दोनों ही समाज के लोगों में सद्भावना भी कायम हो पाई.