जयपुर. जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने गुरुवार को केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने जयपुर जिला मुख्यालय पर कुछ डाकघरों को बंद करने संबंधित प्रस्तावित कार्रवाई को रोकने का आग्रह किया. इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय कृषि कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद भी किया. जिसमें उन्होंने कीटनाशक दवाइयों के प्रयोग पर पाबंदी पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया.
बोहरा ने लिखा कि यदि जयपुर जैसे महानगर की ओर बढ़ते शहर में डाकघरों को बंद किया जाता है, तो ऐसी स्थिति में अनेक कॉलोनी वासियों को डाक सुविधाओं से वंचित होना पड़ेगा. बोहरा ने आग्रह किया कि मेरे लोकसभा क्षेत्र के निवासियों और संबंधित कॉलोनी वासियों की सुविधा और मांग को दृष्टिगत रखते हुए इन डाकघरों की सुविधा निरंतर जारी रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएं.
ऑल इंडिया एग्रो डीलर्स एसोसिएशन कृषि राज्य मंत्री के साथ की वीसी
सांसद रामचरण बोहरा ने गुरुवार को ही ऑल इंडिया एग्रो डीलर्स एसोसिएशन नई दिल्ली के पदाधिकारियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी भाग लिया. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी मौजूद रहे. इस दौरान बोहरा ने कीटनाशक दवाइयों के प्रयोग पर पाबंदी पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया.
पढ़ें- हनुमान बेनीवाल ने चिकित्सा मंत्री और मुख्य सचिव को लिखा पत्र...
जिसपर कैलाश चौधरी ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद दिल्ली कृषि मंत्रालय में इस विषय पर वे चर्चा करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सांसद ने किसानों के हित को लेकर प्रमुखता से मांग उठाई. साथ ही 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज में किसानों के लिए हुई घोषणाओं के लिए सरकार और मंत्री को धन्यवाद भी दिया.