ETV Bharat / city

सांसद बोहरा ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को लिखा पत्र, कृषि राज्यमंत्री से VC के जरिए किया संवाद...जानिए क्यों?

जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने गुरुवार को केंद्रीय संचार मंत्री को पत्र लिखकर डाकघरों को बंद करने संबंधित प्रस्तावित कार्रवाई को रोकने का आग्रह किया. साथ ही उन्होंने आज ऑल इंडिया एग्रो डीलर्स एसोसिएशन नई दिल्ली के पदाधिकारियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी भाग लिया.

jaipur news, rajasthan newsm hindi news
सांसद बोहरा ने लिखा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र
author img

By

Published : May 21, 2020, 7:25 PM IST

जयपुर. जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने गुरुवार को केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने जयपुर जिला मुख्यालय पर कुछ डाकघरों को बंद करने संबंधित प्रस्तावित कार्रवाई को रोकने का आग्रह किया. इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय कृषि कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद भी किया. जिसमें उन्होंने कीटनाशक दवाइयों के प्रयोग पर पाबंदी पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया.

jaipur news, rajasthan newsm hindi news
रविशंकर प्रसाद को सांसद बोहरा का पत्र
बोहरा ने पत्र में लिखा कि विश्वस्त सूत्रों से उन्हें जानकारी हुई है कि जयपुर के कुछ प्रमुख डाकघरों को बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं. जिसके अनुसार जयपुर में चरणबद्ध तरीके से 30 डाकघरों को बंद करने की तैयारी है. बोहरा ने लिखा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र में स्थित बरकत नगर, खासा कोठी, सरस्वती नगर, हीरापुरा, रामगंज बाजार और चांदपोल बाजार डाकघर को बंद करना प्रस्तावित है.

बोहरा ने लिखा कि यदि जयपुर जैसे महानगर की ओर बढ़ते शहर में डाकघरों को बंद किया जाता है, तो ऐसी स्थिति में अनेक कॉलोनी वासियों को डाक सुविधाओं से वंचित होना पड़ेगा. बोहरा ने आग्रह किया कि मेरे लोकसभा क्षेत्र के निवासियों और संबंधित कॉलोनी वासियों की सुविधा और मांग को दृष्टिगत रखते हुए इन डाकघरों की सुविधा निरंतर जारी रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएं.

ऑल इंडिया एग्रो डीलर्स एसोसिएशन कृषि राज्य मंत्री के साथ की वीसी

सांसद रामचरण बोहरा ने गुरुवार को ही ऑल इंडिया एग्रो डीलर्स एसोसिएशन नई दिल्ली के पदाधिकारियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी भाग लिया. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी मौजूद रहे. इस दौरान बोहरा ने कीटनाशक दवाइयों के प्रयोग पर पाबंदी पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया.

पढ़ें- हनुमान बेनीवाल ने चिकित्सा मंत्री और मुख्य सचिव को लिखा पत्र...

जिसपर कैलाश चौधरी ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद दिल्ली कृषि मंत्रालय में इस विषय पर वे चर्चा करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सांसद ने किसानों के हित को लेकर प्रमुखता से मांग उठाई. साथ ही 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज में किसानों के लिए हुई घोषणाओं के लिए सरकार और मंत्री को धन्यवाद भी दिया.

जयपुर. जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने गुरुवार को केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने जयपुर जिला मुख्यालय पर कुछ डाकघरों को बंद करने संबंधित प्रस्तावित कार्रवाई को रोकने का आग्रह किया. इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय कृषि कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद भी किया. जिसमें उन्होंने कीटनाशक दवाइयों के प्रयोग पर पाबंदी पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया.

jaipur news, rajasthan newsm hindi news
रविशंकर प्रसाद को सांसद बोहरा का पत्र
बोहरा ने पत्र में लिखा कि विश्वस्त सूत्रों से उन्हें जानकारी हुई है कि जयपुर के कुछ प्रमुख डाकघरों को बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं. जिसके अनुसार जयपुर में चरणबद्ध तरीके से 30 डाकघरों को बंद करने की तैयारी है. बोहरा ने लिखा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र में स्थित बरकत नगर, खासा कोठी, सरस्वती नगर, हीरापुरा, रामगंज बाजार और चांदपोल बाजार डाकघर को बंद करना प्रस्तावित है.

बोहरा ने लिखा कि यदि जयपुर जैसे महानगर की ओर बढ़ते शहर में डाकघरों को बंद किया जाता है, तो ऐसी स्थिति में अनेक कॉलोनी वासियों को डाक सुविधाओं से वंचित होना पड़ेगा. बोहरा ने आग्रह किया कि मेरे लोकसभा क्षेत्र के निवासियों और संबंधित कॉलोनी वासियों की सुविधा और मांग को दृष्टिगत रखते हुए इन डाकघरों की सुविधा निरंतर जारी रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएं.

ऑल इंडिया एग्रो डीलर्स एसोसिएशन कृषि राज्य मंत्री के साथ की वीसी

सांसद रामचरण बोहरा ने गुरुवार को ही ऑल इंडिया एग्रो डीलर्स एसोसिएशन नई दिल्ली के पदाधिकारियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी भाग लिया. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी मौजूद रहे. इस दौरान बोहरा ने कीटनाशक दवाइयों के प्रयोग पर पाबंदी पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया.

पढ़ें- हनुमान बेनीवाल ने चिकित्सा मंत्री और मुख्य सचिव को लिखा पत्र...

जिसपर कैलाश चौधरी ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद दिल्ली कृषि मंत्रालय में इस विषय पर वे चर्चा करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सांसद ने किसानों के हित को लेकर प्रमुखता से मांग उठाई. साथ ही 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज में किसानों के लिए हुई घोषणाओं के लिए सरकार और मंत्री को धन्यवाद भी दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.