जयपुर. राजस्थान में जारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता अभियान जारी है. इसी कड़ी में राजधानी जयपुर में भी पुलिस कमिश्नरेट की घुड़सवार पुलिस जवानों ने चांदपोल से छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, जोहरी बाजार और सांगानेरी गेट पर जागरूकता का संदेश दिया.
एडिशनल डीसीपी और निर्भया स्क्वायड टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीणा के नेतृत्व में घुड़सवार पुलिस के जवानों ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने पट्टिकाओं के स्लोगनों के माध्यम से जागरुकता का संदेश दिया.
इन स्लोगनों से लोगों को किया जागरूक
इस दौरान पुलिस प्रशासन ने कोरोना खत्म नहीं हुआ है, बचाव के लिए आपकी सावधानी और सहयोग जरूरी है, बाहर निकलें तो मास्क जरूर पहनें, हमारी छोटी सी लापरवाही कोरोना संक्रमण बढ़ा सकती है, एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाए रखें, होम या संस्थागत क्वॉरेंटाइन सलाह का पालन करें, रोगी और जरूरतमंदों की मदद करें. भीड़ और समारोह से बचें, जयपुर पुलिस हमेशा आपके साथ है. इसके अलाव क्वींस रोड पर गांधी पथ तक पुलिस बैंड ने संगीत की मधुर स्वर लहरियां बिखेर कर कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता का संदेश दिया.
बता दें कि कोरोना महामारी के प्रदेश के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए राजस्थान पुलिस दिन-रात मेहनत कर रही है. राजधानी जयपुर में निर्भया स्क्वायड टीम मुख्यमंत्री जन जागरण कार्यक्रम के तहत फ्लैग मार्च कर लोगों को जागरूक कर रही है. वहीं, फ्लैग मार्च का जगह-जगह पर पुष्पवर्षा कर स्वागत भी किया जा रहा है.
निर्भय स्क्वायड टीम की नोडल अधिकारी एवं एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम से आमजन को जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है. इसके साथ ही फ्लैग मार्च निकालकर पट्टिकाओं के माध्यम से भी लोगों को कोरोना से बचाव के लिए संदेश देकर जागरूक किया जा रहा है.