जयपुर. अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर के लिए चल रहे समर्पण निधि अभियान में आमजन बढ़-चढ़कर शामिल हो रहे हैं. यही कारण है कि भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए अब तक करोड़ों रुपए एकत्रित कर लिए गए हैं. अकेले सांभर में ही गुरुवार को सवा करोड़ रुपए से अधिक की राशि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ स्थान न्यास को भेंट की गई.
विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में हुए एक आयोजन में यह राशि एकत्रित की गई. कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम विश्व हिंदू परिषद के जयपुर प्रांत संगठन मंत्री राजाराम की मौजूदगी में जोबनेर खंड निवासी आशु सिंह सुरपुरा ने 1 करोड़ 11 लाख 71 हजार 771 रुपए, शिवजीराम, चुन्नीलाल, सत्यनारायण ने 5 लाख 11 हजार 111 रुपए, युवा शक्ति सेवा समिति ने 3 लाख 51 हजार, गजानंद कुमावत ने 1 लाख 11 हजार 111 रुपए, लालचंद कुमावत ने 1 लाख 1 हजार, सीताराम राधेश्याम ने 1 लाख 51 हजार भेंट दिया.
यह भी पढ़ें. जयपुर: बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए अब पुलिस कर रही ये तैयारी, चलाएगी संयुक्त ऑपरेशन
साथ ही प्रभु दयाल कुमावत ने 51 हजार रुपए की राशि का चेक भेंट की है. इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सांगानेर विभाग के प्रचारक विनायक सांगानेर विभाग के संगठन मंत्री राधेश्याम और सांभर जिला कार्यवाह हरफूल घोसल्या मौजूद रहे.
परिषद के जयपुर प्रांत संगठन मंत्री राजाराम ने बताया कि आप ध्यान दें, हर राम भक्त बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रहा है, ना केवल हिंदू बल्कि कई मुस्लिम परिवार भी इस अभियान में अपना समर्पण दे रहे हैं. जिसे स्वीकार किया जा रहा है. वहीं समर्पण निधि अभियान में अपना योगदान देने वाले सेवाभावी लोग इसे भगवान राम की कृपा बताते हैं.