जयपुर. राजस्थान में मानसून प्रवेश कर चुका है. पहले ही दिन मानसून ने प्रदेश (Monsoon hits Rajasthan) के करीब 25 फीसदी हिस्सों को कवर कर लिया. करीब 8 दिनों की देरी के बाद कोटा और भरतपुर के रास्ते मानसून ने प्रदेश में दस्तक दी है. जयपुर और अलवर समेत आसपास के इलाकों में मानसून छाया हुआ है. अगले 3 दिनों तक जयपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार वर्तमान में मानसून की उत्तरी सीमा कोटा, टोंक, जयपुर, अलवर जिले से गुजर रही है. भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों के ज्यादातर स्थानों पर मानसून का प्रवेश हो चुका है. इस वर्ष मानसून का प्रवेश औसत से करीब 8 दिन देरी से हुआ है. पिछले 24 घंटों में भरतपुर, दोसा, अलवर और बारां में और जयपुर जिले में बारिश दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा पूर्वी राजस्थान के जयपुर जिले शाहपुरा में 85 एमएम बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा भरतपुर और आसपास के जिलों में भी भारी बारिश दर्ज की गई है.
पढ़ें. भीलवाड़ा में बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, बहने लगा मेनाल जलप्रपात...देखिए Video
फिलहाल नॉर्थ ईस्ट राजस्थान और आसपास के जिलों पर एक साइक्लोन सरकुलेशन बना हुआ है. इस सिस्टम के असर से अगले 3 दिनों तक पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, जयपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर संभाग के जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी. कई जगह पर भारी बारिश और अति भारी बारिश होने की भी संभावना है. कई जगह पर 100 एमएम से अधिक बारिश भी दर्ज हो सकती है. इसका असर पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में भी दो से 3 दिन तक बना रहेगा. इन जिलों में भी बारिश होने की संभावना है.