ETV Bharat / city

मिस्टर एंड मिस पिंकसिटी सीजन-3 के ऑडिशन में मॉडल्स ने दिखाया अपना टैलेंट - Fashion Paigent

जयपुर में मंगलवार को फैशन पेजेंट मिस्टर एंड मिस पिंकसिटी सीजन 3 के पहले राउंड के ऑडिशन हुए. जिसमें 200 से अधिक पार्टिसिपेंट्स ने हिस्सा लेकर अपने हिडन टैलेंट की झलकियां बिखेरी. वहीं नवम्बर में इस फैशन पेजेंट का ग्रैंड फिनाले होगा.

मिस्टर एंड मिस पिंकसिटी ऑडिशन , मिस्टर वर्मा इवेंट्स एंड इंटरटेनमेंट न्यूज, Mr. And Miss Pinkcity Audition, Mr. Verma Events And Entertainment News
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 11:05 PM IST

जयपुर. राजधानी के वर्ल्ड ट्रेड पार्क में मंगलवार को फैशन पेजेंट मिस्टर एंड मिस पिंकसिटी सीजन 3 के पहले राउंड के ऑडिशन हुए. जिसमें शहरभर के मेल और फीमेल मॉडल्स ने टैलेंट दिखाया. वहीं मिस्टर वर्मा इवेंट्स एंड इंटरटेनमेंट की ओर से आयोजित फैशन पैजेंट में 200 से अधिक पार्टिसिपेंट्स ने हिस्सा लिया.

मिस्टर एंड मिस पिंकसिटी सीजन 3 का हुआ ऑडिशन

बता दें कि ऑडिशन के दौरान सभी पार्टिसिपेंट्स ने पूरे दमखम के साथ रैंप वॉक कर जजों को इंप्रेस किया. ऑडिशन के पहले राउंड में पार्टिसिपेंट्स ने रैंप वॉक के साथ अपना इंट्रोडक्शन दिया. जहां मॉडल का कॉन्फिडेंस, एटीट्यूड, बॉडी लैंग्वेज और रैम्पवॉक को देखते हुए चयन किया गया.

पढ़ें- निजी टीवी चैनल पर महर्षि वाल्मीकि की छवि खराब करने का आरोप...समाज के लोगों का प्रदर्शन

शो के डायरेक्टर गौरव वर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में जोधपुर और उदयपुर में ऑडिशन होंगे. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में होने वाले ऑडिशन में फोटो सेशन, ग्रूमिंग सेशन, ब्यूटी सेशन, फिटनेस, टैलेंट राउंड के साथ सेमी फिनाले समेत कई इंटरेस्टिंग एक्टिविटीज होगी. जिससे सभी मॉडल्स को प्रॉपर ग्रूमिंग मिल सके. गौरव वर्मा ने बताया कि इससे मॉडल्स अपने हुनर को पहचान कर हिडन टैलेंट को निखार सकेंगे. इसके लिए मिस्टर एंड मिस पिंकसिटी एक अच्छा प्लेटफॉर्म है.

जानकारी के अनुसार इस फैशन पेजेंट के दो संस्करण सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद यह तीसरा सीजन है. इस सीजन में बहुत सारी यूनिक और एक्सपेरिमेंटल सेशन देखने को मिलेंगे. बता दें कि जजों के पैनल ने भी मॉडल्स के हुनर को परखा और उनका चयन किया. वहीं अब नवंबर में मिस्टर एंड मिस पिंकसिटी का ग्रांड फिनाले का आयोजन होगा, जिसमें कई प्रतिष्ठित मॉडल्स हिस्सा लेंगे. ऑडिशन में जजों के रूप में आयुषी शेखावत, एंकर जीत, मिलन कुमार और रेणुका गंगवानी शामिल थे.

जयपुर. राजधानी के वर्ल्ड ट्रेड पार्क में मंगलवार को फैशन पेजेंट मिस्टर एंड मिस पिंकसिटी सीजन 3 के पहले राउंड के ऑडिशन हुए. जिसमें शहरभर के मेल और फीमेल मॉडल्स ने टैलेंट दिखाया. वहीं मिस्टर वर्मा इवेंट्स एंड इंटरटेनमेंट की ओर से आयोजित फैशन पैजेंट में 200 से अधिक पार्टिसिपेंट्स ने हिस्सा लिया.

मिस्टर एंड मिस पिंकसिटी सीजन 3 का हुआ ऑडिशन

बता दें कि ऑडिशन के दौरान सभी पार्टिसिपेंट्स ने पूरे दमखम के साथ रैंप वॉक कर जजों को इंप्रेस किया. ऑडिशन के पहले राउंड में पार्टिसिपेंट्स ने रैंप वॉक के साथ अपना इंट्रोडक्शन दिया. जहां मॉडल का कॉन्फिडेंस, एटीट्यूड, बॉडी लैंग्वेज और रैम्पवॉक को देखते हुए चयन किया गया.

पढ़ें- निजी टीवी चैनल पर महर्षि वाल्मीकि की छवि खराब करने का आरोप...समाज के लोगों का प्रदर्शन

शो के डायरेक्टर गौरव वर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में जोधपुर और उदयपुर में ऑडिशन होंगे. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में होने वाले ऑडिशन में फोटो सेशन, ग्रूमिंग सेशन, ब्यूटी सेशन, फिटनेस, टैलेंट राउंड के साथ सेमी फिनाले समेत कई इंटरेस्टिंग एक्टिविटीज होगी. जिससे सभी मॉडल्स को प्रॉपर ग्रूमिंग मिल सके. गौरव वर्मा ने बताया कि इससे मॉडल्स अपने हुनर को पहचान कर हिडन टैलेंट को निखार सकेंगे. इसके लिए मिस्टर एंड मिस पिंकसिटी एक अच्छा प्लेटफॉर्म है.

जानकारी के अनुसार इस फैशन पेजेंट के दो संस्करण सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद यह तीसरा सीजन है. इस सीजन में बहुत सारी यूनिक और एक्सपेरिमेंटल सेशन देखने को मिलेंगे. बता दें कि जजों के पैनल ने भी मॉडल्स के हुनर को परखा और उनका चयन किया. वहीं अब नवंबर में मिस्टर एंड मिस पिंकसिटी का ग्रांड फिनाले का आयोजन होगा, जिसमें कई प्रतिष्ठित मॉडल्स हिस्सा लेंगे. ऑडिशन में जजों के रूप में आयुषी शेखावत, एंकर जीत, मिलन कुमार और रेणुका गंगवानी शामिल थे.

Intro:फैशन पेजेंट मिस्टर एंड मिस पिंकसिटी सीजन 3 के पहले राउंड के ऑडिशन हुए. जिसमें 200 से अधिक पार्टिसिपेंट्स ने हिस्सा लेकर अपने हिडन टैलेंट की झलकियां बिखेरी. साथ ही जजेज को रैम्प वॉक के जरिए इम्प्रेस किया. अब नवम्बर में फैशन पेजेंट का ग्रैंड फिनाले होगा.



Body:एंकर : राजधानी के वर्ल्ड ट्रेड पार्क में फैशन पेजेंट मिस्टर एंड मिस पिंकसिटी सीजन 3 के पहले राउंड के ऑडिशन हुए. जिसमें शहरभर के मेल और फीमेल मॉडल्स ने टैलेंट दिखाया. मिस्टर वर्मा इवेंट्स एंड इंटरटेनमेंट की ओर से आयोजित फैशन पैजेंट में 200 से अधिक पार्टिसिपेंट्स ने हिस्सा लिया.

ऑडिशन के दौरान सभी पार्टिसिपेंट्स ने पूरे दमखम के साथ रैंप वॉक कर जजेस को इंप्रेस किया. जिसके एक राउंड के ऑडिशन में पार्टिसिपेंट्स ने रैंप वॉक के साथ अपना इंट्रोडक्शन दिया. जहां मॉडल का कॉन्फिडेंस, एटीट्यूड, बॉडी लैंग्वेज और रैम्पवॉक को देखते हुए चयन किया गया. ऑडिशन में जजेज के रूप में आयुषी शेखावत, एंकर जीत, मिलन कुमार और रेणुका गंगवानी शामिल थे. ऑडिशन में तकरीबन 200 से अधिक पार्टिसिपेंट्स ने हिस्सा लिया और पूरे जोश के साथ अपनी प्रतिभा को दर्शाया.

शो डायरेक्टर गौरव वर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में जोधपुर व उदयपुर मैं ऑडिशन होंगे. जिसमें फोटो सेशन, ग्रूमिंग सेशन, ब्यूटी सेशन,फिटनेस, टैलेंट राउंड के साथ सेमी फिनाले समेत कई इंटरेस्टिंग एक्टिविटीज होगी. जिससे सभी मॉडल्स को प्रॉपर ग्रूमिंग मिल सके.साथ ही मॉडल्स अपने हुनर को पहचान कर हिडन टैलेंट को निखार सके. इसके लिए मिस्टर एंड मिस पिंकसिटी एक अच्छा प्लेटफॉर्म है.

आपको बता दे कि इस फैशन पेजेंट के दो संस्करण सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद यह तीसरा सीजन है. इस सीजन में बहुत सी यूनिक व एक्सपेरिमेंटल सेशन देखने को मिलेंगे. आज जहां ऑडिशन में हाई एंड म्यूजिक की धुनों पर मॉडल्स ने जजेज को इंप्रेस करने की भरपूर कोशिश की. तो वही जजेज पैनल ने भी मॉडल्स के हुनर को परखा और उनका चयन किया. ऐसे में अब नवंबर में मिस्टर एंड मिस पिंकसिटी का ग्रांड फिनाले आयोजित होगा. जिसमें कई प्रतिष्ठित मॉडल्स हिस्सा लेंगे और युवा मॉडल्स की होंशला अफजाई करते नजर आएंगे.

बाइट- गौरव वर्मा, आयोजक



Conclusion:
...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.